
IND vs PAK U-19 Asia Cup 2024 Live Score: भारतीय टीम हार की कगार पर.. हार्दिक भी OUT, PAK ने दिया है ये टारगेट
AajTak
अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने 282 रनों का टारगेट रखा है. पाकिस्तान के लिए ओपनर बल्लेबाज शाहजेब खान 159 रनों की पारी खेली.
अंडर-19 एशिया कप 2024 में आज भारत का सामना पाकिस्तान से है. मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट दिया है. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर करीब 190 रन बना लिए हैं. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
पाकिस्तान के लिए शाहजेब ने जड़ा शतक
इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका फैसला सही साबित हुआ और पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 281 रन बनाए. शाहजेब खान ने सबसे ज्यादा 159 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और पांच चौके शामिल रहे. उस्मान खान ने 6 चौके की मदद से 94 गेंदों पर 60 रन बनाए.
उस्मान खान और शाहजेब खान के बीच पहले विकेट के लिए 160 रनों की पार्टनरशिप हुई. मोहम्मद रियाजुल्लाह ने भी 27 रनों का अहम योगदान दिया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज समर्थ नागराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं आयुष म्हात्रे को दो सफलता हासिल हुई. युद्धजीत गुहा और किरण चोरमले ने भी एक-एक चटकाया.
यह टूर्नामेंट 50 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान, जापान और मेजबान यूएई के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है. जबकि गत चैम्पियन बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में हैं. प्रत्येक ग्रुप से टॉप- दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 6 दिसंबर को खेले जाएंगे. फिर फाइनल 8 दिसंबर को होगा.
मोहम्मद अमान की अगुवाई वाली भारतीय टीम की कोशिश नौवीं बार अंडर-19 एशिया कप खिताब जीतने की है. इस टूर्नामेंट में सबकी निगाहें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इतिहास रच दिया था. इस टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












