
Ind Vs Pak T20 WC: ‘दिल से रिक्वेस्ट है...’, टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान की महाजंग पर रिलीज हुआ मजेदार प्रोमो
AajTak
भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह रविवार का दिन रहेगा. अगले दिन यानी सोमवार (24 अक्टूबर) को दीपावली की छुट्टी भी रहेगी. ब्रॉडकास्टर चैनल ने इस मैच को लेकर प्रोमो वीडियो भी रिलीज कर दिया है...
Ind Vs Pak T20 WC: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही है. टीम को दो हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच यह महाजंग 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होनी है. इस मैच का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. वर्ल्ड कप मैचों के ब्रॉडकास्टिंग अधिकार स्टार स्पोर्ट्स चैनल के पास हैं. स्टार ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक मजेदार प्रोमो रिलीज किया है.
वायरल हो रहा मजेदार वीडियो
वीडियो की शुरुआत एक बच्चे से होती है, जो खुद को शर्मा जी का बेटा बताता है. वह दर्दनापुर नाम के शहर में रहता है. वह बताता है कि यहां के लोगों के सिर्फ नाम में दर्द है, जीवन में नहीं. वीडियो में दिखाया गया है कि सभी लोग पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर टीम इंडिया को चीयर करते हैं. कितना ही बड़ा दर्द क्यों ना आए, यहां के लोग रोते नहीं हैं.
मगर पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ जब भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हार मिलती है, तो दर्दनापुर के सभी लोग रोने लगते हैं. यह देखकर वह बच्चा कहता है, 'दिल से रिक्वेस्ट है. इस बार जीतकर भुला दो पिछली हार और खत्म करो इंतजार.'
📢 #TeamIndia fans, it's time to assemble & end the wait! 🤩#GreatestRivalry resumes on 23rd Oct 1:30PM#BelieveInBlue | ICC Men's #T20WorldCup 2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/mMgt6dApYY

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










