
IND vs NZ Test: मुंबई में एजाज पटेल का कमाल, 2 ओवरों में निकाले 3 बड़े विकेट, पुजारा-कोहली फेल
AajTak
टीम इंडिया ने मुबंई टेस्ट में अच्छी शुरुआत के बाद लगातार 3 विकेट गंवा दिए. ओपनिंग साझेदारी 80 रनों की होने के बावजूद इसी स्कोर पर एजाज पटेल ने टीम इंडिया के 3 विकेट निकाल लिए.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की. लेकिन भारतीय मध्यक्रम एकबार फिर से धराशाई होता दिखा. 80 के स्कोर पर कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड को 2 ओवरों में 3 विकेट दिला दिए और इसके साथ भारतीय टीम पर दबाव भी बना दिया. Ajaz Patel with 3 wickets in 2 overs, but Mayank Agarwal gets India to tea at 111-3 after 37 overs of the opening day in Mumbai. Follow the final session live in NZ on @skysportnz & @SENZ_Radio. Live scoring | https://t.co/bw3vmDMmd9 #INDvNZ pic.twitter.com/piL35NI037

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.











