
IND vs NZ Test: टीम इंडिया को मयंक ने बचाया, कोहली-पुजारा ने किया निराश
AajTak
मयंक अग्रवाल ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़कर भारतीय टीम को संकट से उबारा है. मयंक अग्रवाल ने शुभमन गिल के साथ शानदार ओपनिंग साझेदारी की थी लेकिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट जल्दी गिर जाने के बाद टीम इंडिया पर दबाव काफी बढ़ गया था.
मुंबई में हो रही लगातार बारिश ने एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड के बीच महत्वपूर्ण मुकाबले में खलल डालने की कोशिश की. 2019 विश्व कप और टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद मुंबई में बारिश की वजह से टॉस में 2:30 घंटे की देरी हुई. टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट में अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा चोट की वजह से मैच नहीं खेल रहे हैं, वहीं कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन भी चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं. केन की जगह लैथम कीवी टीम की कमान संभाल रहे हैं. Stumps on Day 1 of the 2nd Test.#TeamIndia 221/4 (Mayank 120*) Scorecard - https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/WL8GGArLEe That moment when @mayankcricket got to his 4th Test Century 👏👏 Live - https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/GFXapG6GQo

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











