
IND Vs NZ, Bengaluru Weather Forecast: न्यूजीलैंड के सामने बस 107 रन का टारगेट, क्या इंद्रदेव बनेंगे टीम इंडिया का सहारा! जानें- कल कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम
AajTak
बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का टारगेट दिया है. भारत की दूसरी पारी 462 रनों पर सिमट गई. अब मुकाबले का फैसला पांचवें दिन होगा. पांचवें दिन बेंगलुरु में बारिश के भी आसार हैं. यदि पांचवें दिन का खेल धुलता है तो मुकाबला ड्रॉ पर छूटेगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है. मुकाबले में भारत की दूसरी पारी 462 रनों पर सिमटी. यानी न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का टारगेट मिला. टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड का खाता नहीं खुला है और उसके 10 विकेट शेष हैं. चौथे दिन (19 अक्टूबर) स्टम्प के समय कीवी कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे नाबाद थे.
भारत की मैच पर पकड़ ढीली, अब फैन्स को बारिश की आस
अब इस मुकाबले का फैसला पांचवें दिन होगा. अभी भारतीय टीम की जैसी स्थिति है, वैसे में उसकी मैच पर पकड़ काफी ढीली हो चुकी है. यदि भारतीय टीम ने 200 के करीब का टारगेट दिया होता तो वो कीवियों को दबाव में ला सकती थी. मगर अब न्यूजीलैंड को एक छोटा टारगेट चेज करना है. कुल मिलाकर भारतीय टीम के लिए इस मैच में जीत फिलहाल मुश्किल नजर आ रही है.
🚨 Update 🚨 Play on Day 4 has been called off due to rain. The action will resume on Day 5 at 9:15 AM IST Scorecard - https://t.co/FS97Llv5uq#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/CpmVXZvvzn
ऐसे में अब भारतीय फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि पांचवें दिन का खेल बारिश से धुल जाए, ताकि मुकाबला ड्रॉ पर छूटे. खेल का पहला दिन तो बारिश के चलते पूरी तरह धुल गया था. अब बेंगलुरु टेस्ट मैच के पांचवें दिन बारिश के भी आसार हैं. Accuweather.com के अनुसार 20 अक्टूबर (रविवार) को बेंगलुरु में बारिश होने की 80 प्रतिशत संभावना है. सुबह 9 बजे और 10 बजे बारिश होने की 51% संभावना है, जबकि अगले दो घंटों में बारिश का अनुमान क्रमश: 47 और 45 प्रतिशत है. जबकि दोपहर 1 बजे बारिश का अनुमान 49%, दोपहर 2 बजे 51% और दोपहर 3 बजे 55% जताया गया है. जबकि शाम 4 बजे बारिश की संभावना 39 प्रतिशत है. हालांकि शाम पांच बजे बारिश का अनुमान महज 33 प्रतिशत है.
भारत ने दूसरी पारी में 54 रन पर खोए 7 विकेट

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











