
IND VS NZ 1st Test: टीम इंडिया याद रखे ये 3 ऐतिहासिक टेस्ट, जब दहाई के अंकों में सिमटकर भी भारत ने बचाए थे मैच, न्यूजीलैंड की बत्ती हुई गुल
AajTak
रोहित शर्मा एंड कंपनी भले ही बेंगलुरु टेस्ट में पहली पारी में 46 रनों पर सिमट गई हो, लेकिन भारतीय टीम को यह बात याद रखनी चाहिए कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर पूर्व में 3 टेस्ट में भारतीय टीम दहाई के अंकों में सिमटी है, उसके बाद भारतीय टीम ने उन टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया. आइए बताते हैं आपको उन 3 टेस्ट मैचों के बारे में....
India vs New Zealand Test Series: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में भद्द पिटवाई और पहली पारी में रोहित ब्रिगेड 46 रनों पर सिमट गई, लेकिन भारतीय टीम ने टेस्ट इतिहास में कई बार ऐसा किया है जब वह दहाई के अंकों में सिमटी हो और उसके बाद जो वापसी की, वह रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गई. यानी 'डबल डिजिट' में आउट होने के बाद भारतीय टीम ने अपना दम दिखाया है.
इतिहास के कुछ पन्ने हमने खंगाले तो एक खास बात सामने आई. यह खास बात यह है कि तीन बार भारत में ही हमारी टीम 82, 89, 88 जैसे स्कोर पर आउट हुई, सामने और कोई नहीं न्यूजीलैंड ही थी. लेकिन इन तीनों ही मौकों पर पहली पारी में 'डबल डिजिट स्कोर' पर आउट होने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम ने जो बाउंसबैक किया, वह आज भी उदाहरण है. यही उदाहरण रोहित एंड कंपनी को बेंगलुरु में भी अपनाना होगा.
बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 402 रनों पर सिमट गई. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम को पहली पारी में 356 रनों की भारी भरकम बढ़ मिली है. चूंकि यह हमेशा से माना जाता है कि अगर पहली पारी में कोई टीम 46 जैसे स्कोर पर आउट हो जाए तो वहां से उसकी टेस्ट मैच में वापसी नहीं हो सकती है.
लेकिन भारतीय टीम का इतिहास में न्यूजीलैंड संग उन मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है, जब वह टेस्ट मैचों में दहाई पर सिमट गई हो. 1965, 1969, 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में भारतीय टीम के साथ ऐसा हुआ था. जब भारतीय टीम महज दहाई के अंकों में सिमट गई थी. उसके बाद ये मैच ड्रॉ किए थे.
ऐसे में हिटमैन एंड कंपनी को ये 3 टेस्ट मैच याद रखना चाहिए जहां दहाई के अंकों में सिमटकर टीम इंडिया ने टेस्ट मैच बचाए थे. और न्यूजीलैंड की बत्ती गुल हुई थी.
Innings Break! New Zealand all out for 402. 3⃣ wickets each for @imjadeja & @imkuldeep18 2⃣ wickets for @mdsirajofficial 1⃣ wicket each for vice-captain @Jaspritbumrah93 & @ashwinravi99 Scorecard ▶️ https://t.co/8qhNBrrtDF#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/CWyn6Zbq0x

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










