
Ind Vs Eng Test Series 2025: ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड से भी 5 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, सामने आया फुल शेड्यूल
AajTak
भारतीय क्रिकेटर टीम अगले साल इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. गुरुवार को इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा सत्र का फाइनल जून 2025 में क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है. उस फाइनल के कुछ दिनों बाद ही ये टेस्ट सीरीज शुरू होगी.
भारतीय टीम अगले साल (2025) जून-अगस्त के दौरान इंग्लैंड दौरे पर रहेगी, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. गुरुवार (22 अगस्त) को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) एवं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शेड्यूल का ऐलान किया.
हेडिंग्ले में खेला जाएगा पहला टेस्ट
जारी शेड्यूल के मुताबिक दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में होगा. फिर बर्मिंघम में 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें लॉर्ड्स मैदान पर 10 जुलाई से सीरीज के तीसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी. फिर मैनचेस्टर (23 जुलाई) और ओवल (31 जुलाई) में बाकी के दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
Announced! 🥁 A look at #TeamIndia's fixtures for the 5⃣-match Test series against England in 2025 🙌#ENGvIND pic.twitter.com/wS9ZCVbKAt
यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के चौथे सत्र का हिस्सा होगा. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे एवं मौजूदा सत्र का फाइनल जून 2025 में क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है. उस फाइनल मुकाबले के कुछ दिन बाद ही ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. भारतीय टीम आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था. हालांकि कोविड-19 के प्रकोप के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (2025) 20-24 जून, पहला टेस्ट, हेडिंग्ले 2-6 जुलाई, दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम 10-14 जुलाई, तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स 23-27 जुलाई, चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर 31 जुलाई-4 अगस्त, पांचवां टेस्ट, द ओवल

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











