
Ind Vs Eng T20 WC: बड़े दिलवाला... तेज गेंदबाजों के लिए रोहित-कोहली ने छोड़ दी फ्लाइट की बिजनेस सीट!
AajTak
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने के लिए एडिलेड में है. यहां जब खिलाड़ी आ रहे थे, तब सीनियर प्लेयर्स ने फास्ट बॉलर्स के लिए अपनी बिजनेस सीट छोड़ दी. ताकी प्लेयर्स को आराम मिल सके.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया एडिलेड पहुंच चुकी है. मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मैच के बाद भारत अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा. टीम इंडिया जब एडिलेड का सफर कर रही थी, तब कोच और कप्तान ने अपनी टीम के तेज़ गेंदबाज़ों के लिए फ्लाइट की बिजनेस सीट का त्याग कर दिया. ताकि बॉलर्स को रेस्ट मिल सके और वह मैच के लिए तैयार रहें.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, टीम इंडिया जब मेलबर्न से एडिलेड का सफर कर रही थी. उस दौरान फ्लाइट में कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए जो बिजनेस सीट फिक्स की गई थी, उन तीनों ने अपनी सीट टीम के तेज गेंदबाजों को दे दी.
मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या जैसे बॉलर लगातार भारत के लिए मैच खेल रहे हैं और सेमीफाइनल से पहले आराम के कुछ ही दिन हैं. ऐसे में फ्लाइट के दौरान उन्हें अच्छा सफर मिले, इसलिए सीनियर प्लेयर्स और कोच ने अपनी बिजनेस सीट बॉलर्स को दे दी.
क्लिक करें: T-20 वर्ल्ड कप के बीच स्टार प्लेयर ने लिया संन्यास, शेयर की जूते टांगने की फोटो
इस मामले में क्या है आईसीसी का नियम?
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, आईसीसी के इवेंट्स में हर टीम को चार बिजनेस सीट मिलती हैं. अक्सर सभी टीमें यहां कोच, कप्तान, उप-कप्तान या सीनियर प्लेयर को मौका देती है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए जो सीटें तय हुईं, वहां पर मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाजों को बैठने दिया.

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.











