
IND vs ENG 5th Test Match: तीन तेज गेंदबाज या तीन स्पिनर? धर्मशाला के इन आंकड़ों ने बढ़ाया रोहित शर्मा का सिरदर्द, हो रही माथापच्ची
AajTak
5th Test, IND vs ENG: धर्मशाला में भारतीय क्रिकेट टीम 7 मार्च से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में तीन स्पिनर्स के साथ खेलने उतरेगी या या तीन पेसर्स, इसे लेकर खूब माथापच्ची हो रही है. चूंकि धर्मशाला की पिच अन्य भारतीय मैदानों की तुलना में तेज है, ऐसे में बड़ी संभावना है कि टीम इंडिया पहली बार पूरी सीरीज में तीन पेसर्स के साथ खेलने उतरेगा.
भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांचवां टेस्ट (Dharmshala test ) मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 3-1 से बढ़त पर है. इसके बावजूद रोहित ब्रिगेड की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल, इस मैच में सबसे बड़ा सिरदर्द टीम इंडिया के लिए यह है कि तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरें या तीन स्पिनर्स के साथ. वैसे शुरुआती चारों ही टेस्ट मैच भारतीय टीम 3 स्पिनर्स के कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है.
चूंकि धर्मशाला की पिच भारत के दूसरी मैदान की तुलना में पेसर्स फ्रेंडली मानी जाती है, यहां की पिच फास्ट और बाउंसी है. ऐसे में टीम इंडिया कुलदीप यादव को खिलाए जाने को लेकर ऊहापोह की स्थिति में दिख रही है. वहीं, रोहित शर्मा के दिमाग में 3 सप्ताह पहले खेला गया एक रणजी मैच भी है, यह रणजी मैच दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला गया था. जहां चार दिन में 36 विकेट गिरे थे, ये सभी 36 विकेट पेसर्स ने निकाले थे.
📍 Dharamsala ⛰️ Getting series finale READY 👍 👍#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bjtFD6y3EK
वैसे धर्मशाला में इस रणजी सीजन में कुल 4 मैच खेले गए हैं, जहां तेज गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 814 ओवर फेंके हैं और 23.17 के एवरेज से 122 विकेट लिए हैं. स्पिनर्स ने 122.2 ओवर फेंके और 58.42 के एवरेज से सात विकेट लिए. जो किसी भी भारतीय वेन्यू पर चौंकाने वाला आंकड़ा है.
बस यही एक बड़ा प्वाइंट है, जिससे इस बात की संभावना दिख रही है कि कुलदीप यादव इस मैच से बाहर बैठ सकते हैं. जसप्रीत बुमराह की उनकी जगह एंट्री होगी. अगर ऐसा होता है तो रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टीम के मेन स्पिनर्स होंगे. बुमराह की वापसी के बाद मोहम्मद सिराज और आकाश दीप भी टीम में रहेंगे.
धर्मशाला को लेकर एक बात और गौर करने वाली है कि यह स्पिनरों के लिए पसंदीदा मैदान नहीं है. यहां 49 फर्स्ट क्लास मैचों स्पिनर्स का एवरेज 41.02 और तेज गेंदबाजों का 27.90 है. यानी साफ है कि पेसर्स धर्मशाला में अग्रणी भूमिका में रहते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










