
IND vs Eng 5th Test Day 2 Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, रोहित शर्मा भी शतक के करीब... धर्मशाला में टीम इंडिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
AajTak
India vs England 5th Test Day 2 Live Cricket Score: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. आज मैच का दूसरा दिन है. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. अब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है. मैच की लाइव कवरेज और लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.
England vs India, Dharamshala 5th test Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच जारी है. आज (8 मार्च) मैच का दूसरा दिन है. इंग्लैंड की टीम पहले दिन 218 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. इस समय भारतीय टीम का स्कोर 180 रनों को पार कर चुका है..
भारतीय टीम की पहली पारी का स्कोरकार्ड
भारत का इकलौता विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा, जो 57 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए. इंग्लैंड की टीम महज 218 रनों पर ऑलआउट
इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 57.4 ओवर्स में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से पहली पारी में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पांच विकेट हासिल किए, वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन को भी चार विकेट लिए, एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 79 रन जैक क्राउली ने बनाए.
इंग्लैंड टीम की पहली पारी का स्कोरकार्ड

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











