
IND vs ENG 2nd ODI : भारतीय टीम में होंगे 2 बदलाव..? जानें क्या हो सकती है इंडिया-इंग्लैंड की प्लेइंग XI
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला आज (14 जुलाई) लॉर्ड्स में भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है.
IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में आज (14 जुलाई) भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा. पहला मुकाबला 10 विकेट से जीतकर टीम इंडिया पहले से ही सीरीज में 1-0 से आगे है.
ऐसे में यदि आज भारतीय टीम मैच जीतती है, तो 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. पहला मैच जीतने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच में दो बदलाव करना चाहेंगे. दोनों बदलाव बल्लेबाजी और गेंदबाजी में होंगे.
दरअसल, ग्रोइन इंजरी के कारण पहला वनडे नहीं खेल सके विराट कोहली की इस मैच में वापसी हो सकती है. ऐसे में कोहली की जगह बनाने के लिए श्रेयस अय्यर को बाहर किया जा सकता है. जबकि दूसरा बदलाव गेंदबाजी में हो सकता है. इसमें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. शार्दुल के बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखा सकते हैं. .
लॉर्ड्स में 18 साल पहले मिली थी वनडे जीत?
बता दें कि लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया ने वनडे मैचों में आखिरी जीत सितंबर 2004 में हासिल की थी. तब इंग्लैंड को 23 रनों से हराया था. उसके बाद से इस मैदान पर भारतीय टीम ने तीन वनडे खेले, जिसमें से दो में हार मिली और एक मैच टाई रहा था. यदि टीम इंडिया आज जीतती है, तो यह 18 साल में लॉर्ड्स में उसकी पहली जीत होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











