
Ind vs Eng: विराट कोहली ने 1 रन बनाते ही हासिल किया ये मुकाम, तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
AajTak
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 23000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 440 मैचों की 490 पारियों में 23000 रन पूरे किए हैं. उन्होंने 70 शतक और 116 अर्धशतक लगाए हैं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 23000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच की पहली पारी में ये कारनामा किया. वह एक रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 23000 रन पूरे कर लिए. (Photo-Getty Images) कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 23000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 440 मैचों की 490 पारियों में 23000 रन पूरे किए हैं. उन्होंने 70 शतक और 116 अर्धशतक लगाए हैं. (Photo-Getty Images) कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 23 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 522 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. (Photo-Getty Images)More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












