
Ind vs Eng: नासिर हुसैन ने जमकर की विराट कोहली की तारीफ, कही ये बड़ी बातें
AajTak
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह 1-0 से आगे हैं. सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा.
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह 1-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा. बुधवार से शुरू हो रहे इस अहम मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली की तारीफ की है. (Photo-Getty Images) नासिर हुसैन ने कहा है कि विराट कोहली एक मजबूत भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए सही समय पर सही व्यक्ति हैं. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा कि कोहली एक आधुनिक भारत के विचार का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो अपने लक्ष्य को लेकर सचेत और सजग है और जिसे इधर-उधर धकेला नहीं जा सकता. (Photo-Getty Images) नासिर हुसैन ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'विराट कोहली भारत की इस दुर्जेय टीम का नेतृत्व करने के लिए सही समय पर सही व्यक्ति हैं. उनके खिलाड़ी, विशेष रूप से गेंदबाज, एक आक्रामक कप्तान चाहते हैं. वे चाहते हैं कि कोहली चीजों को उत्तेजित करें. कोहली ने लॉर्ड्स टेस्ट में यह काम प्रभावी ढंग से किया था.’ (Photo-Getty Images)
ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











