
Ind vs Eng: नासिर हुसैन ने जमकर की विराट कोहली की तारीफ, कही ये बड़ी बातें
AajTak
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह 1-0 से आगे हैं. सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा.
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह 1-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा. बुधवार से शुरू हो रहे इस अहम मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली की तारीफ की है. (Photo-Getty Images) नासिर हुसैन ने कहा है कि विराट कोहली एक मजबूत भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए सही समय पर सही व्यक्ति हैं. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा कि कोहली एक आधुनिक भारत के विचार का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो अपने लक्ष्य को लेकर सचेत और सजग है और जिसे इधर-उधर धकेला नहीं जा सकता. (Photo-Getty Images) नासिर हुसैन ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'विराट कोहली भारत की इस दुर्जेय टीम का नेतृत्व करने के लिए सही समय पर सही व्यक्ति हैं. उनके खिलाड़ी, विशेष रूप से गेंदबाज, एक आक्रामक कप्तान चाहते हैं. वे चाहते हैं कि कोहली चीजों को उत्तेजित करें. कोहली ने लॉर्ड्स टेस्ट में यह काम प्रभावी ढंग से किया था.’ (Photo-Getty Images)More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












