
IND vs BAN, Kanpur Weather Forecast: कानपुर में बारिश बिगाड़ेगी भारत-बांग्लादेश का खेल... जानिए कितने दिन बरसेंगे इंद्रदेव
AajTak
भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच सीरीज का सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. मगर इस टेस्ट से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है. यह मौसम को लेकर है. दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान इंद्रदेव जमकर बरस सकते हैं. अब यह सवाल उठता है कि क्या टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन बारिश की आशंका है? आइए जानते हैं जवाब...
IND vs BAN, Kanpur Weather Forecast: भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 280 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच सीरीज का सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.
मगर इस टेस्ट से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है. यह मौसम को लेकर है. दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान इंद्रदेव जमकर बरस सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो मैच का नतीजा निकलना मुश्किल होगा. फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि क्या टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन बारिश की आशंका है? आइए जानते हैं इसी सवाल का जवाब...
27 सितंबर को कानपुर में मौसम का मिजाज
Accuweather.com के मुताबिक कानपुर में 27 सितंबर को बारिश की आशंका 92 प्रतिशत तक रहेगी. इस दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पूरी तरह बादल छाए रहने की आशंका 99 प्रतिशत है. हवाओं की गति 32 km/h तक रहेगी.
कानपुर टेस्ट में पहले 3 दिन भारी बारिश की आशंका
यदि Accuweather की मानें तो दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती 3 दिनों तक सबसे ज्यादा बारिश होने की आशंका है. पहले दिन 92 प्रतिशत, दूसरे दिन 80 और तीसरे दिन 59 प्रतिशत तक बारिश की आशंका जताई गई है. बाकी आखिरी दो दिन 3 और 1 प्रतिशत ही बारिश की आशंका रहेगी. ऐसे में पहले दिन मैच कराना सिरदर्द हो सकता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











