
IND vs BAN Asia Cup 2023: मिडिल ऑर्डर भरभराया, नए खिलाड़ी फुस्स... जडेजा गेंदबाज बनकर रह गए? बांग्लादेश से हारकर भारत को मिले 5 कड़े संदेश
AajTak
शुभमन गिल का पांचवां शतक और अक्षर पटेल की 42 रनों की पारी बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मैच में भारत को हार के मुंह से नहीं बचा पाया. रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस मैच में 6 रनों से हार मिली. इस हार से भारत को एशिया कप फाइनल और वर्ल्ड कप 2023 से पहले 5 बड़े और कड़े संदेश मिले हैं. आइए आपको आसान भाषा में समझाते हैं.
India Vs Bangladesh Asia Cup 2023 Super four Match Analysis: रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मैच में दूसरी ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए. केवल शुभमन गिल (121) एक ओर से टिके रहे. दूसरी तरफ से लगातार 'तू चल मैं आया' वाले स्टाइल में टीम इंडिया के बल्लेबाज आउट होते रहे. तिलक वर्मा 5, केएल राहुल 19, ईशान किशन 5, सूर्यकुमार यादव 26 और रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर चलते बने.
वो तो भला हो अक्षर पटेल का, जिन्होंने 42 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया के लिए संघर्ष किया नहीं तो हार का अंतर और ज्यादा होता. बांग्लादेश से भारत को 6 रनों से हार मिली. अगर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने विकेट पर रुकने का माद्दा दिखाया होता तो रिजल्ट कुछ और होता... वहीं कुछ बल्लेबाजों ने जबरिया के शॉट खेले. इस हार के साथ ही रोहित शर्मा का एशिया कप में कप्तानी में अजेय रहने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया.
टीम इंडिया के गेंदबाज एक बार फिर बल्लेबाजी में योगदान देने के मौके पर 'महाफ्लॉप' रहे. शार्दुल ठाकुर 11, मोहम्मद शमी 6 पर आउट हुए. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए टीम इंडिया को 50 ओवर्स में जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से बल्लेबाजी की नतीजतन 6 रनों से हार मिली.
'हिटमैन' बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच से पहले कभी भी एशिया कप में बतौर कप्तान एक भी मैच नहीं हारे थे. वहीं बांग्लादेश की भारत के खिलाफ पिछले 4 मैचों में यह तीसरी जीत रही. वहीं इस मैच में एक और दिलचस्प वाकया हुआ, ऐसा पहली बार हुआ कि भारत बनाम बांग्लादेश के पिछले 13 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत मिली हो.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
इस मुकाबले के लिए भारत ने विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया था. वहीं उनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया. तिलक वर्मा का टी20 के बाद वनडे डेब्यू भी हो गया, उनको कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे कैप पहनाई.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











