
IND Vs BAN, 2nd Test Day 1 Score LIVE: कानपुर में आज भारत-बांग्लादेश की दूसरे टेस्ट में टक्कर, बारिश की वजह से टॉस में देरी
AajTak
India Vs Bangladesh 2nd Test Day 1 Score: भारत और बांग्लादेश के बीच आज (27 सितंबर) से दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में है. इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में बांग्लादेशी टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी.
India Vs Bangladesh 2nd Test Day 1 Score Live: रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम और नजमुल हुसैन शांतो के नेतृत्व वाली बांग्लादेश टीम के बीच आज (27 सितंबर) से दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में है. बारिश की वजह से मैच में टॉस में देरी होने की खबर सामने आ रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.
इस मुकाबले से जुड़े अपडेट्स और लाइव स्कोर से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें. हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं. कृप्या इस खबर को रिफ्रेश करते रहें.
2021 में कानपुर में हुए आखिरी टेस्ट में क्या हुआ था? 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए आखिरी टेस्ट में भारत ने अश्विन, जडेजा और अक्षर के रूप में तीन स्पिनरों को उतारा था. जो 2016 के बाद से इस मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट था, तब भी यह टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला गया था. उन दोनों टेस्ट में एक बात समान थी कि दोनों ही पांच दिन तक चले थे. 2016 में भारत ने आराम से जीत दर्ज की थी, जबकि 2021 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खेल को ड्रॉ कराने के लिए गजब की जीवटता दिखाई थी.
कानपुर की पिच पर गेंदबाजों के लिए यह एक कठिन काम हो सकता है, लेकिन बल्लेबाज आसानी से सांस ले सकते हैं और इस सतह पर बड़ा स्कोर बना सकते हैं. 2021 के टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने डेब्यू पर एक शतक और एक अर्धशतक बनाया और टॉम लाथम ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ डिफेंस कर बल्लेबाजी का मास्टरक्लास पेश किया, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे.
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत के आंकड़े 1952 में कानपुर के ग्रीनपार्क में सबसे पहले कोई टेस्ट मैच खेला गया था. तब से अब तक यहां कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन 23 मैचों में भारतीय टीम ने 7 मुकाबले यहां जीते हैं. वहीं 3 मुकाबलों में उसे हार मिली है. वहीं 13 मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश की टीम कानपुर के मैदान में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतर रही है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












