
IND vs BAN 2nd ODI: भारत-बांग्लादेश के बीच आज दूसरा वनडे, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11
AajTak
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होना है. टीम इंडिया का लक्ष्य इस दूसरे वनडे में जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 की बराबरी करने पर होगा. मुकाबले में सबकी नजरें कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी जो काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा.
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (7 दिसंबर) ढाका के शेरे-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए उसके लिए इस मुकाबले में जीत जरूरी है. दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा.
भारतीय टीम 7 साल में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर गई है. इससे पहले साल 2015 में जब एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था तब उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. अब पहले वनडे में हार के बाद उस सीरीज की यादें फिर से ताजा हो गई हैं. भारतीय टीम इस साल काफी दबाव में है क्योंकि परिणाम उसके अनुकूल नहीं रहे हैं.
क्या फॉर्म में लौटेंगे हिटमैन?
कप्तान रोहित शर्मा भी आलोचकों के निशाने हैं क्योंकि हाल के दिनों में उनकी फॉर्म और कप्तानी कुछ खास नहीं रही है. टी20 विश्व कप में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद रोहित पहले वनडे मैच में भी आउट ऑफ टच लगे. स्पिन के खिलाफ उनकी परेशानी जगजाहिर है और बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने ही उन्हें आउट किया. रोहित के अलावा शिखर धवन और विराट कोहली पर भी जिम्मेदारी होगी जिनका पहले वनडे में परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा था. यही नहीं श्रेयस अय्यर भी एक अच्छी शुरुआत (39 रन पर 24) को बदलने में नाकाम रहे थे.
शिखर धवन ने कही ये बात
शिखर धवन ने इस बात को स्वीकार किया है भारतीय टीम पहले वनडे में खुद को परिस्थितियों के अनुकूल ढाल नहीं पाई. धवन ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'अधिक अभ्यास करना अच्छा होता है, इन परिस्थितियों में स्वीप शॉट और रिवर्स हिट खेलने से मदद मिलती है. यहां तक की विश्व कप भी भारत में होगा जहां स्पिनर अपना प्रभाव छोडेंगे, वहां भी ये शॉट मददगार होंगे. यह पहला अवसर नहीं है जबकि हमने श्रृंखला का पहला मैच गंवाया. यह सामान्य बात है. हम जानते हैं कि इन परिस्थितियों में वापसी कैसे करनी है. हम वापसी करने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.'

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












