
IND vs AUS, Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में अबकी बार विराट कोहली लगाएंगे टीम इंडिया का बेड़ा पार... आंकड़े हैं बेहद दमदार
AajTak
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
India vs Australia Test Series, Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है. इस दौरे पर भारतीय टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है. भारतीय टीम को दूसरे नतीजों पर निर्भर रहे बिना WTC फाइनल में पहुंचने के लिए 4-0 से सीरीज जीत की दरकार होगी.
कोहली से ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर धांसू खेल की आस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ 93 रन बना पाए थे. लेकिन अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर धमाल मचाना चाहेंगे. वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किंग कोहली का बल्ला जमकर गरजता है. कोहली का ऑस्ट्रेलिया में दमदार टेस्ट रिकॉर्ड है, जिससे उनका मनोबल जरूर सातवें आसमान पर होगा.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े. कोहली का ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट टेस्ट स्कोर 169 रन है, जो उन्होंने दिसंबर 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बनाया था. कोहली 2011-12 और 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं.
विराट कोहली का किसी टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया था. 2014-15 के दौरे पर कोहली ने चार टेस्ट मैचों में 86.50 की औसत से 692 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे. कोहली ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. विराट के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 6 टेस्ट शतक जड़े थे. अब विराट के पास सचिन से आगे निकलने का सुनहरा मौका है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










