
IND vs AUS Test Series: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका... जोश हेजलवुड बाहर, इन 2 'अनजान' खिलाड़ियों की एंट्री
AajTak
एडिलेड टेस्ट की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइ़ड स्ट्रेन के चलते पिंक बॉल टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत रही. इस धांसू जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले थी. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. एडिलेड टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें तैयारियों में जुटी हैं.
AUS टीम में 2 नए खिलाड़ियों की एंट्री, हेजलवुड बाहर
हालांकि दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइ़ड स्ट्रेन के चलते एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहली पारी में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जिसके चलते भारत 150 रन पर आउट हो गया था. फिर दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था. पिछली बार जब भारत ने एडिलेड में मुकाबला खेला था, तब भी हेजलवुड ने गदर काटा था और 8 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
JUST IN: Josh Hazlewood ruled out of the second #AUSvIND Test with uncapped duo called up. Full details 👇https://t.co/ZHrw3TUO8a
जोश हेजलवुड की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दो अनकैप्ड तेज गेंदबाजों सीन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट को एडिलेड टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया है. डॉगेट और सीन एबॉट ने अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. वैसे एबॉट जरूर ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 वनडे और 20 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम पर कुल 55 विकेट दर्ज हैं.
देखा जाए तो जोश हेजलवुड के स्थान पर प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का आना लगभग तय है, जिन्हें पर्थ टेस्ट में मौका नहीं मिला था. बोलैंड ने आखिरी बार जुलाई 2023 में हेडिंग्ले में टेस्ट मैच खेला था. अगर बोलैंड को प्लेइंग-11 में चुना जाता है तो यह एडिलेड में उनका दूसरा टेस्ट मैच होगा. इससे पहले उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












