
IND vs AUS Perth Test Playing XI: 3 पेसर या 2 स्पिनर... पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया में 'महाउलझन', ऐसा होगा कॉम्बिनेशन?
AajTak
Team India Playing XI Combination: पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम का प्लेइंग कॉम्बिनेशन कैसा होगा, क्या टीम में तीन पेसर खेलेंगे या 2 पेसर्स को मौका दिया जाएगा. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
Team India Playing 11 Combination in Perth: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाना है, लेकिन इस टेस्ट में भारतीय टीम कई मोर्चे पर जूझ रही है. मतलब, ओपनर्स से लेकर मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी में भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा, इसे लेकर कई सवाल हैं. भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अहम है.
रोहित शर्मा के इस टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद कप्तानी बुमराह के हाथों में होगी. ऐसे में बुमराह को हेड कोच गौतम गंभीर के साथ इस बात पर मंथन करना होगा कि प्लेइंग-11 कैसी होगी. सबसे ज्यादा गेंदबाजी को लेकर खुद बुमराह को मंथन करना होगा.
दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की मेजबानी करने वाले ऑप्टस स्टेडियम की पिच से ‘अच्छा उछाल और गति’ मिलेगी जैसी पारंपरिक रूप से पर्थ की पिच होती है. मैच शुरू होने से कुछ दिनों पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा था, 'यह ऑस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है... मैंने काफी अच्छी गति और काफी अच्छे उछाल की तैयारी की है.’ मैकडोनाल्ड उसी तरह की पिच तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयार की थी.
ऐसे में क्यूरेटर इसाक की बातों पर गौर करें तो भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में कम से कम तीन पेसर खिलाएगी. यानी 3 फेवरेट पेसर के तौर पर खुद बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं, इस टेस्ट मैच को लेकर यह दावा भी किया जा रहा है कि टीम में नीतीश रेड्डी को मौका मिलेगा, अगर ऐसा हुआ तो वह टीम में चौथे पेसर का विकल्प होंगे.
चूंकि पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है, ऐसे में इस बात की संभावना बहुत कम है कि स्पिनर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को मौका मिलेगा. दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर बाद में लाया गया था. उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 टेस्ट मैचों में 16 विकेट झटके थे और बल्ले से 89 रन भी बनाए. ऐसे में इस बात की संभावना है कि सुंदर को तरजीह मिले. सुंदर के साथ एक और एडवांटेज यह भी है कि वह पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गए थे. वह बल्लेबाजी में भी प्रभावशाली हैं. उनका घरेलू क्रिकेट में भी इस बार शानदार प्रदर्शन रहा था.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










