
IND vs AUS Perth Test: ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के लिए भारतीय टीम को लगानी होगी तिकड़म... सीरीज का पहला टेस्ट कल से
AajTak
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है.
India vs Australia Perth Test: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा.
भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से हारी थी. इस क्लीन स्वीप के बाद टीम का मनोबल टूटा हो सकता है. ऐसे में उसे ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के लिए अब तिकड़म लगानी होगी. यानी कुछ खास प्लान बनाना होगा और अद्भुत प्रदर्शन दिखाना होगा.
पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को हरा चुके हैं
भारत ने 2018-19 और 2020-21 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को हराया. असलियत यह भी है कि भारतीय टीम के आधार रहे कुछ सितारे अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. पैट कमिंस के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज उनके भावी करियर की दशा और दिशा तय करेगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रिकॉर्ड तीसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश लगभग तय लग रहा था, लेकिन अब मंजिल काफी दूर नजर आ रही है. भारत को इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को हर हालत में 4-0 से हराना होगा. यह उतना ही मुश्किल लग रहा है जैसे भारतीय फुटबॉल टीम का फीफा के दोस्ताना मैच में ब्राजील या अर्जेंटीना को हराना.
वैसे मौजूदा टीम को करीब से जानने वालों को पता है कि यह टीम दबाव में भी किस तरह वापसी कर सकती है. टीम की क्षमता पर जब भी सवाल उठे हैं , इसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












