
IND vs AUS 4th Test: एमसीजी में टीम इंडिया लगाएगी जीत की हैट्रिक! ऐसा है इस ग्राउंड पर भारत-ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट रिकॉर्ड
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने अब तक 14 टेस्ट खेले हैं, जो मेजबान ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ रहे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर (गुरुवार) से होना है. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा. मौजूदा टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में जो भी टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतेगी, वो टेस्ट सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ले लेगी.
भारत की निगाहें MCG में जीत की हैट्रिक लगाने पर
देखा जाए तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने अब तक 14 टेस्ट खेले हैं, जो मेजबान ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ रहे. इस दौरान भारत को 4 टेस्ट में जीत मिली और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि दो टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे. वैसे अच्छी बात यह है कि भारत ने पिछले दो दौरों में इस मैदान पर टेस्ट मैचों में जीत हासिल की. जबकि उससे ठीक पहले एक मुकाबला ड्रॉ भी करवाया. अब भारत के पास इस मैदान पर जीत की हैट्रिक लगाने का शानदार मौका है.
There is no substitute for hard work. The relentless effort behind the scenes translates into success on the field. The Indian bowlers are ticking every box as we get ready for the Boxing Day Test 🔥🔥#AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/ikNQjJz77b
देखा जाए तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 116 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान टॉस जीतने वाली टीम ने 52 मैचों में जीत हासिल की. जबकि 47 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि 17 मुकाबले ड्रॉ रहे. 81 मौकों पर मेलबर्न में टीमों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस दौरान 40 टेस्ट मैचों में उन्हें जीत मिली, जबकि 30 में हार का सामना करना पड़ा और 11 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे.
वहीं 35 मौके ऐसे आए जब टीमों ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. इस दौरान 12 टेस्ट में उन्हें जीत हासिल हुई. जबकि 17 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 6 मुकाबले ड्रॉ रहे. एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया ने सभी 116 टेस्ट मैचों में भाग लिया है. इस दौरान उसे 67 मुकाबले में जीत मिली. जबकि 32 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं 17 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











