
IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होंगे 3 बड़े बदलाव... इन खिलाड़ियों की छुट्टी तय! ये हो सकती है प्लेइंग-11
AajTak
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कुछ बड़़े बदलाव देखने को मिलेंगे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी होनी पक्की है. रोहित पारिवारिक कारणों से पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे, जबकि शुभमन चोट से उबर चुके हैं.
India vs Australia 2nd Test Adelaide: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत हासिल की थी. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद (डे-नाइट) से खेला जाना है. भारतीय समयानुसार ये मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.
टीम इंडिया प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव तय
एडिलेड टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें हैं. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव तो तय हैं, जबकि तीसरे की भी पूरी संभावना है. कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की प्लेइंग-11 में वापसी होनी पक्की है. रोहित पारिवारिक कारणों से पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे, जबकि शुभमन अंगूठे की चोट से उबर चुके हैं.
𝗣𝗿𝗲𝗽 𝗠𝗼𝗱𝗲 🔛 #TeamIndia gearing up for the Pink-Ball Test in Adelaide 👌 👌#AUSvIND pic.twitter.com/5K4DlBtOE6
रोहित शुभमन और शुभमन गिल की वापसी के चलते प्लेइंग-11 से ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल की छुट्टी तय है. हालांकि एडिलेड टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग करेंगे. वहीं रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे, जिसकी जानकारी वो खुद दे चुके हैं. रोहित शर्मा के छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आने की संभावना है. उन्होंने आखिरी बार 28 दिसंबर, 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. तब उन्होंने 63 और 5 रनों की पारियां खेली थीं.
इसके अलवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की भी इस मैच से छुट्टी हो सकती है. सुंदर की जगह प्लेइंग-11 में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है, जिनका डे-नाइट टेस्ट मैचों में जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. अश्विन ने भारत की ओर से चारों डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13.83 की औसत से 18 विकेट चटकाए. यही नहीं एडिलेड ओवल में भी अश्विन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और 3 टेस्ट मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











