
Ind Vs Aus: 28 रन में 8 विकेट, रवींद्र जडेजा कहर की कहानी, जिसने ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी
AajTak
रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह घुटने टेक दिए. दिल्ली टेस्ट में अब टीम इंडिया की पकड़ मजबूत है, दूसरी पारी में इन दोनों ने ही ऑस्ट्रेलिया के सभी विकेट निकाले.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दिल्ली टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो गई है. दूसरे दिन जो मैच फंसा हुआ लग रहा था, वह तीसरे दिन की शुरुआत में ही भारत के पक्ष में आ गया है. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए. कमाल तो ये हुआ कि दूसरी पारी में कंगारू टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 28 रनों के भीतर गंवा दिए. तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 61 रन था. ऑस्ट्रेलिया के पास 62 रनों की लीड थी और एक्सपर्ट्स की राय यही थी कि अगर यह लीड 150 के पार जाती है तो टीम इंडिया के लिए इस मैच में मुश्किल हो सकती है. टीम इंडिया ने यह ध्यान में रखा और बाकी काम रवींद्र जडेजा ने अकेले दम पर कर दिया.
.@imjadeja wraps up Australia’s innings in a hurry, taking a 7️⃣-fer, 5️⃣ of them bowled! Watch 🇮🇳's response as they chase 115 to go 2-0 up! Tune-in to the action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/GYQBTum0fd
तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा और पहले ओवर में विकेट गिर गया. फिर विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि ऑस्ट्रेलिया देखता रह गया और पूरी टीम ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट • 1-23, उस्मान ख्वाजा (5.5 ओवर) • 2-65, ट्रैविस हेड (12.6 ओवर) • 3-85, स्टीव स्मिथ (18.6 ओवर) • 4-95, मार्नस लैबुशेन (21.4 ओवर) • 5-95, मैट रेनशॉ (22.6 ओवर) • 6-95, पीटर हैंड्सकोम्ब (23.1 ओवर) • 7-95, पैट कमिंस (23.2 ओवर) • 8-110, एलेक्स कैरी (27.1 ओवर) • 9-113, नाथन लायन (29.5 ओवर) • 10-113, मैथ्यू कुन्हैनमैन (31.1 ओवर)
पहली पारी में रवींद्र जडेजा- 21 ओवर, 68 रन, 3 विकेट पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन- 21 ओवर, 57 रन, 3 विकेट दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा- 12.1 ओवर, 42 रन, 7 विकेट दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन- 16 ओवर, 59 रन, 3 विकेट
Just @imjadeja things 🫡🫡#INDvAUS pic.twitter.com/6wm0OeykQn

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











