
Ind vs Aus 1st T20: सूर्या-ईशान के बल्ले से हुई रनों की बरसात, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बने ये 11 धांसू रिकॉर्ड
AajTak
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में दो विकेट से जीत हासिल की. भारत के लिए ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. मुकाबले में रनों के साथ-साथ रिकॉर्ड्स की भी बारिश हुई. मैच में कुल 11 बड़े रिकॉर्ड्स बने.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. 23 नवंबर (शुक्रवार) को विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया. जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले लिया है. सीरीज का अगला मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.
भारतीय टीम की जीत के हीरो कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन रहे. ईशान मैच में 39 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए. ईशान ने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 शानदार चौके लगाए. ईशान अब टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50+ प्लस स्कोर करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
A grandstand finish between the two #CWC23 finalists 🤩 More ➡️ https://t.co/CKGLWujceQ pic.twitter.com/VJfuQxs3Ck
दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर टी20 में अपनी 16वीं फिफ्टी जड़ी. सूर्या ने ओवरऑल 42 गेंदों पर कुल 80 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जिताया. सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 9 दमदार चौके जड़े. सूर्यकुमार ने इस पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए.
भारत ने 209 रनों के टारगेट को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल में ये सबसे बड़ा रनचेज रहा. इससे पहले उसने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था. भारत ने पांचवी बार टी20 में 200 या उससे ज्यादा के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा किया है, जो एक रिकॉर्ड है.
सबसे ज्यादा बार 200+ रनचेज (T20I) 5- भारत 4- दक्षिण अफ्रीका 3- पाकिस्तान 3- ऑस्ट्रेलिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











