
Ind vs Afg T20 Match LIVE Score Update: विराट कोहली करेंगे अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी... थोड़ी देर में होगा टॉस
AajTak
Ind vs Afg T20 Match LIVE Score Update: इंदौर में भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है. दूसरे मैच के लाइव अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें...
Ind vs Afg T20 Match LIVE Score Update: भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसका दूसरा मैच आज इंदौर में खेला जाना है. मैच को लेकर टॉस भी थोड़ी देर में होगा. सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना रखी है.
इस मैच में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के खेलने की पूरी संभावना है. उन्होंने सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेला था. टीम में कोहली और यशस्वी की एंट्री के लिए बड़े बदलाव होंगे. शुभमन गिल और तिलक वर्मा को बाहर किया जा सकता है.
रोहित बनाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड
इस टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक महारिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. दरअसल, रोहित इस फॉर्मेट में 150 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित ने अब तक 149 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
रोहित के बाद आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का नंबर आता है, जिन्होंने 134 मैच खेले हैं. इसके बाद आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल (128), पाकिस्तान के शोएब मलिक (124), न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (122) हैं. विराट कोहली की बात करें तो वह 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
रोहित के पास धोनी की बराबरी का मौका

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











