
Imad Wasim and Mohammad Amir: पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं थम रहा बवाल... अब इन दो स्टार प्लेयर ने खेलने से मना किया
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. उसे अफगानिस्तान से तक हार का सामना करना पड़ा था. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान लीग स्टेज से ही बाहर हो गया था. इसके बाद से पाकिस्तान टीम में काफी घमासान मचा हुआ है. पाकिस्तान टीम के क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
Imad Wasim and Mohammad Amir: भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. उसे अफगानिस्तान से तक हार का सामना करना पड़ा था. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान लीग स्टेज से ही बाहर हो गया था. इसके बाद से पाकिस्तान टीम में काफी घमासान मचा हुआ है.
सबसे पहले चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने भी टीम का साथ छोड़ दिया. इसके बाद सबसे बड़ा झटका बाबर आजम के रूप में लगा, जब उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.
इमाद और आमिर ने खेलने से किया मना
टीम में बवाल यहीं नहीं थमा... इसके बाद तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भी पाकिस्तान टीम के लिए अगली टेस्ट सीरीज खेलने से मना कर दिया. इसके बाद काफी घमासान देखने को मिला. अब पाकिस्तान टीम के क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 34 साल के स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम और 31 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान टीम के लिए खेलने से मना कर दिया है. हफीज ने बताया कि इमाद ने 2 दिन में जवाब देने के लिए कहा था, लेकिन उसने संन्यास का ऐलान ही कर दिया.
हफीज का यह वीडियो हुआ वायरल

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.











