
IIT रुड़की: मेस के खाने में गोते लगा रहे थे चूहे, भूखे रह गए 400 छात्र
AajTak
आईआईटी के छात्रों ने मेस के अंदर चूहों का वीडियो बनाया और दावा किया कि उन्हें चावल की बोरियों, फ्राइंग पैन और छात्रों के लिए चावल बनाने वाले कुकर में चूहे मिले. छात्रों का कहना था कि देशभर का जाना माना संस्थान होने के बाद भी यहां साफ-सफाई नहीं रखी जाती है. इससे छात्र बीमार पड़ सकते हैं. छात्रों ने संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की की राधा-कृष्ण भवन मेस में खाने के सामान और बर्तनों में चूहे मिले हैं. ये चूहे कढ़ाई, चावल, राशन आदि में दिखे हैं. यह सब देखने के बाद छात्रों ने मेस में ही हंगामा कर दिया. इस घटना की वजह से करीब 400 स्टूडेंट्स को भूखा रहना पड़ा. मेस के खाने और बर्तनों में घूमते चूहों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
छात्रों ने मेस के अंदर चूहों का वीडियो बनाया और दावा किया कि उन्हें चावल की बोरियों, फ्राइंग पैन और छात्रों के लिए चावल बनाने वाले कुकर में चूहे मिले. घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. रोजाना की तरह खाना बन रहा था, छात्र खाना खाने के लिए मेस पहुंचे. इस बीच कुछ मेस के अंदर आ गए, जहां खाना बनाने वाले बर्तनों में चूहों को घूमता देखा. छात्रों ने इसकी वीडियो बनाई और अन्य छात्रों को भी मौके पर बुला लिया.
छात्रों ने देखा तो पाया कि जिस प्रेशर कूकर में चावल तैयार होना था, उसमें भी चूहा गोते लगा रहा था. इसके अलावा किचन में रखे अन्य सामग्री में भी चूहे मिले. यह देख छात्र दंग रह गए. सूत्रों की माने तो छात्रों का कहना था कि उन्हें चूहों वाला खाना खिलाया जा रहा है. ऐसे में छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों का कहना था कि देशभर का जाना माना संस्थान होने के बाद भी यहां साफ-सफाई नहीं रखी जाती है. इससे छात्र बीमार पड़ सकते हैं. छात्रों ने संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर दी. मेस में चूहे मिलने घटना की वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं.
वहीं IIT रुड़की की ओर से मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने एक नोट जारी किया है, जिसमें लिखा है, 'आईआईटी रुड़की को राधा-कृष्ण भवन मेस में चूहे के होने की घटना की जानकारी मिली है. तत्काल जांच शुरू कर दी गई है, और स्वच्छता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कारवाई की जा रही है. छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. स्थिति का जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बाहरी विशेष विशेषज्ञों को लगाया गया है. इस विषय को तुरंत हल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. संस्थान सभी छात्रों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वतावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.'
हालांकि सोनिका श्रीवास्तव ने आईआईटी रुड़की के छात्रों के भोजन की सुविधाओं को लेकर हाल ही में लगाए जा रहे अनियमिताओं के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि संस्थान सभी एक सख्त और पारदर्शी प्रक्रिया का पालन करता है, सरकारी दिशा-निर्देशों और नियमों का पालन किया जाता है. किसी तीसरे पक्ष द्वारा अनाधिकृत संचालन के दावे निराधार हैं. आईआईटी रुड़की नियमित रूप से खाद्य सुरक्षा मानकों सहित सभी शर्तों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए विक्रेता गतिविधियों की निगरानी करता है और हमारे छात्रों के लिए सेवाओं की उच्चतम गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए नियमित जांच करता है. हम सभी से अनुरोध करते है कि बिना सच्चाई जाने इस तरह की सूचना फैलाने से बचें. संस्थान ईमानदारी और छात्र कल्याण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और हम उचित तरीके के साथ उठाए गए किसी भी विषय की समीक्षा करेंगे.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.

Aaj 5 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 5 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, रोहिणी नक्षत्र सुबह 11.46 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष राशि में रात 22.15 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.54 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.










