
ICC World Test Championship 2025: WTC फाइनल में फिर हो सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया की जंग, जानें ताजा समीकरण
AajTak
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनिशप के मौजूदा सीजन में 10 मुकाबले और खेलने हैं. भारत ने पिछली बार 58.8 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. तब फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा सीजन में दिलचस्प मुकाबलों का दौर जारी है. फिलहाल इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है. वहीं पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में दो टेस्ट मैच खेल रही है. भारतीय टीम भी अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगी. बांग्लादेश के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.
क्या फिर होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल?
यानी WTC के मौजूदा सीजन में भारत को कुल दस टेस्ट मैच खेलने हैं, जो काफी अहम हैं. यदि भारत को लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें इन मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करना होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की ताजा अंकतालिका पर नजर डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर से फाइनल मुकाबले के आसार बनते नजर आ रहे हैं. फाइनल मुकाबला जून 2025 में क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है.
WTC टेबल में भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. हालांकि कौन सी दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी, ये कहना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी क्योंकि वेस्टइंडीज को छोड़कर बाकी की आठ टीमें फाइनल की रेस में बनी हुई हैं. यदि कोई टीम 60 प्रतिशत अंकों पर अपना अभियान समाप्त करती है तो उसके फाइनल में पहुंचने के ज्यादा आसार रहेंगे. भारत ने पिछली बार 58.8 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. तब फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
भारतीय टीम फिलहाल 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है. भारत के अब तक 9 मैच में छह जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 74 अंक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर काबिज कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 62.50 है. न्यूजीलैंड की टीम WTC टेबल में तीसरे स्थान पर है. देखा जाए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के 2023-25 चक्र में अब तक 27 में से केवल 13 सीरीज खेली गई हैं. ऐसे में कई टीमों के पास अंक तालिका में ऊपर जाने का अवसर है. आइए सभी 9 टीमों की मौजूदा स्थिति पर एक नजर डालते हैं...
1. भारत (68.52 प्रतिशत): वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर काबिज भारत को नवंबर में पांच टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. उस दौरे से पहले उसे बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट खेलने हैं. इन 10 टेस्ट मैचों में भारत यदि पांच जीतता है और एक को ड्रॉ कराता है, तो भारत को 64 अंक मिलेंगे, जो उन्हें 60% से ऊपर रखेगा.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











