
ICC Test Rankings: 39 साल बाद टेस्ट रैंकिंग में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड... WTC फाइनल के बाद उथल-पुथल
AajTak
हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद ICC की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला है. भारतीय प्लेयर अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर को फायदा मिला है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टॉप-3 खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है...
ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को टेस्ट खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद इस रैंकिंग में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला है. भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजों की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाकर 37वें और शार्दुल ठाकुर 94वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
इसके अलावा टेस्ट रैंकिंग में 39 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना है. दरअसल, टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 1984 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही टीम के तीन खिलाड़ी टॉप-3 रैंकिंग में काबिज हों.
ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
बता दें कि WTC 2023 फाइनल चैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष तीन स्थान पर काबिज हो गए हैं. मार्नस लाबुशेन शीर्ष पर चल रहे हैं, जबकि द ओवल में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत के दौरान शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड अगले दो स्थान पर हैं.
ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर मार्नस लाबुशेन 903 पॉइंट्स के साथ रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. जबकि स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ 121 और 34 रनों की पारियां खेलने के बाद एक स्थान के फायदे के साथ ही दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. WTC फाइनल में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को 3 स्थान का फायदा मिला और वो तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. हेड ने 163 और 18 रनों की पारियां खेली थीं.
एक ही टीम के तीन बल्लेबाजों का शीर्ष तीन पर होना बहुत कम देखने को मिलता है. टेस्ट रैंकिंग में ऐसा पिछली बार 1984 में हुआ था जब वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज (810 अंक), क्लाइव लॉयड (787 अंक) और लैरी गोम्स (773 अंक) शीर्ष तीन स्थान पर जगह बनाने में सफल रहे थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












