
ICC T20 Rankings: वर्ल्ड कप के बीच सूर्या का धमाल, टी-20 में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने, रिजवान को पछाड़ा
AajTak
आईसीसी द्वारा बुधवार को ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की गई है. सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया है, जो लंबे वक्त से इस कुर्सी पर थे.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप के बीच कमाल कर दिया है. आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में अब सूर्या नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है. भारत जब बांग्लादेश के खिलाफ अपना मैच खेल रहा था, उस वक्त आईसीसी ने ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की थी.
ताजा टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव के 863 प्वाइंट हो गए हैं, जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के 842 प्वाइंट हैं. यानी सूर्या अब काफी आगे निकल गए हैं, टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्या को उनकी शानदार फॉर्म का फायदा मिला है. वह भारत की ओर से इस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
आईसीसी की टी-20 रैंकिंग की बात करें तो टी-20 में टॉप-10 में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. नंबर-1 पर सूर्यकुमार यादव हैं तो नंबर-1 पर विराट कोहली हैं जो टी-20 वर्ल्ड कप में रनों की बरसात कर रहे हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती 3 मैच में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 134 रन निकले हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 15, नीदरलैंड्स के खिलाफ 51 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली. साल 2022 में सूर्यकुमार यादव टी-20 में जबरदस्त फॉर्म में हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
अगर दूसरी रैंकिंग की बात करें तो बॉलर्स की रैंकिंग में टॉप-10 में एक भी भारतीय नहीं है. वहीं ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हार्दिक पंड्या नंबर-3 पर बरकरार हैं. बॉलर्स में राशिद खान और ऑलराउंडर्स में शाकिब अल हसन टॉप पर हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











