
ICC T20 रैंकिंग: कोहली को एक स्थान का फायदा, KL राहुल छठे नंबर पर बरकरार
AajTak
आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है. विराट अब 717 रेटिंग अंकों के साथ रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है. विराट अब 717 रेटिंग अंकों के साथ रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, केएल राहुल छठे स्थान पर बरकरार हैं. राहुल के कुल 699 रेटिंग अंक हैं. टी20 रैंकिंग में इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान 841 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. बाबर के 819, जबकि फिंच के 733 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. 🔹 Gains for Quinton de Kock 👏 🔹 Mustafizur Rahman rises up 🙌 This week's @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings has some big movements 📈 Details 👉 https://t.co/rxcheDGCjM pic.twitter.com/83AUWRMqwf

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











