
ICC रैंकिंग: रोहित शर्मा 5वें नंबर पर बरकरार, बुमराह को एक स्थान का फायदा
AajTak
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ओपनर रोहित शर्मा ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है. हालिया ओवल टेस्ट में रोहित ने 127 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके चलते उन्हें 40 प्वाइंट्स का फायदा हुआ.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ओपनर रोहित शर्मा ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है. हालिया ओवल टेस्ट में रोहित ने 127 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके चलते उन्हें 40 प्वाइंट्स का फायदा हुआ. रोहित के अब कुल 813 रेटिंग अंक हो गए हैं. वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली 783 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर कायम हैं.
ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











