
Holika Dahan 2023: होलिका दहन आज...अग्नि में अर्पित करें ये चीजें, जीवन के कष्ट होंगे दूर
AajTak
Holika Dahan 2023: हिंदू धर्म में होली का त्योहार बेहद खास माना जाता है. इस बार 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. उसके अगले दिन होली का त्योहार मनाया जाएगा. होलिका की अग्नि बेहद पवित्र मानी जाती है. ज्योतिषियों का यह भी मानना है कि होलिका की 07 बार परिक्रमा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
Holika Dahan 2023: अग्नि को पंचतत्वों में सबसे पवित्र माना जाता है. इस बार 7 मार्च 2023 यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. मान्यता के अनुसार, होलिका की अग्नि इतनी पवित्र मानी जाती है कि जिसमें जीवन के सभी कष्टों का नाश हो सकता है. होलिका दहन के दिन होलिका प्रज्वलित होने के बाद उसमें 11 उपलों की माला, पान, सुपारी, नारियल, अक्षत, चना इत्यादि, साथ ही भोग में मीठा अर्पित करना चाहिए. उसके बाद श्रीहरि विष्णु का नाम लेकर सात बार होलिका की अग्नि की परिक्रमा करनी चाहिए.
क्या करें होलिका दहन के दिन
होलिका दहन शुरू हो जाने पर अग्नि को प्रणाम करें और भूमि पर जल डालें. अग्नि में गेहूं की बालियां, गोबर के उपले और काले तिल के दाने डालें. अग्नि की कम से कम तीन बार परिक्रमा करें. अग्नि को प्रणाम करके अपनी मनोकामनाएं मन में बोलें. होलिका की अग्नि की राख से स्वयं का और घर के लोगों का तिलक करें. ज्योतिषियों की माने तो होलिका की अग्नि में सभी कष्ट भस्म हो जाते हैं. ऐसा भी माना जाता है कि होलिका की राख घर में लाने से कर से सारी नकारात्मक ऊर्जाएं समाप्त हो जाती हैं.
होलिका की अग्नि में क्या अर्पित करें
1. अच्छे स्वास्थ्य के लिए काले तिल के दाने2. बीमारी से मुक्ति के लिए हरी इलायची और कपूर3. धन लाभ के लिए चंदन की लकड़ी4. रोजगार के लिए पीली सरसों5. विवाह और वैवाहिक समस्याओं के लिए हवन सामग्री6. नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पाने के लिए काली सरसों
कब होता है होलिका दहन

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











