
Hero Splendor को टक्कर देने के लिए Honda ने उतारी नई बाइक, कीमत बेहद कम!
AajTak
होंडा शाइन 100 के नाम से फेमस इस बाइक को कंपनी ने भारतीय बाजार में हीरो की स्प्लेंडर से भी कम दाम में उतारा है. ये लेटेस्ट बाइक मार्केट में Hero Splendor के अलावा Bajaj Platina जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है.
हीरो की सुपर सेलिंग बाइक स्प्लेंडर (Hero Splendor) को मार्केट में चुनौती को देने के लिए होंडा ने अपनी शाइन को नए अंदाज में भारतीय मार्केट में उतारा है. होंडा शाइन 100 के नाम से फेमस इस बाइक को कंपनी ने भारतीय बाजार में 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.
इंजन की बात करें तो इस होंडा की इस नई बाइक में 100CC एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. नई होंडा साइन को 168mm के ग्राउंड क्लीयरेंस और 1340mm के लंबे व्हीलबेस के साथ उतारा है. जानकारों के मुताबिक होंडा की 100 सीसी सेगमेंट में लॉन्च की गई ये लेटेस्ट बाइक मार्केट में Hero Splendor के अलावा Bajaj Platina जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है.
सीट की ऊंचाई और इंजन
कंपनी ने शाइन की एर्गोनॉमिक्स को पहले से बेहतर करने के लिए सीट की साइज को बढ़ा दिया है. इस वजह से सीट अब लंबी नजर आ रही है. कंपनी ने इस बाइक को रोजाना इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के हिसाब से डिजाइन किया है. सीट की ऊंचाई 768mm होगी और बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm होगा. नई होंडा शाइन 100 को पांच कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. रेड स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ब्लू स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ग्रीन स्ट्राइप, ब्लैक के साथ गोल्ड स्ट्राइप और ब्लैक के साथ ग्रे स्टाइप पेंट स्कीम ऑप्शन के साथ ये बाइक आएगी.
बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
होंडा का ये इस साल का दूसरा बड़ा लॉन्च है. इससे पहले कंपनी ने Activa H-Smart को मार्केट में उतारा था. अगर बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें एनालॉग ट्विन-पोड डैश मिलेगा. इसमें स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स नजर आएंगे. इस बाइक में टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम मिलेंगे.

Google और Microsoft सहित कई कंपनियां पासवर्ड खत्म करने की राह पर हैं. इसकी जगह पर आपका मोबाइल फोन ही पासवर्ड की तरह काम करेगा. Password की जगह Passkey ले रहा है. वजह साफ है, हैकिंग के दौरान पासवर्ड सबसे पहले हैक किए जाते हैं. लेकिन Passkey को हैक नहीं किया जा सकता या मुश्किल से किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे Password अब खत्म होने को है.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.










