
Harshal Patel T20 World Cup 2022: 'आपने पहले ही तय कर दिया पिटाई होगी', हर्षल पटेल को लेकर बोले सुनील गावस्कर
AajTak
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया घोषित हुई. इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की चोट के बाद टीम में वापसी हुई है. इसमें हर्षल को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. ज्यादातर आलोचना कर रहे हैं. मगर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का ऐसा मानना नहीं है.
Harshal Patel T20 World Cup 2022: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इसमें टीम इंडिया के फैन्स के लिए खुशी की बात है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है.
यह दोनों ही स्टार गेंदबाज चोट की वजह से काफी दिनों से क्रिकेट से दूर थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए अब दोनों फिट हैं. बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्डकप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा.
हर्षल को लेकर क्या बोले गावस्कर?
हर्षल को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. ज्यादातर हर्षल को शामिल किए जाने की आलोचना कर रहे हैं. मगर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का ऐसा मानना नहीं है. उन्होंने कहा कि आप पहले से कोई भी अनुमान मत लगाइए. पहले मैच होने दीजिए. उनकी परफॉर्मेंस देखिए और फिर कुछ कहिएगा.
सुनील गावस्कर से इस बारे में स्पोर्ट्स तक पर सवाल किया गया. उनसे पूछा कि हर्षल की स्पीड कम है. ऑस्ट्रेलिया जैसी पिचों पर वह रन लुटा सकते हैं. ऐसे में क्या उनका सेलेक्शन सही है? इस पर गावस्कर ने कहा, 'आगे जाकर देखेंगे ना उनकी पिटाई कैसे हो सकती है.'
One title 🏆 One goal 🎯 Our squad 💪🏻#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/Dw9fWinHYQ

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












