
Harshal Patel: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, कमबैक करने को तेैयार ये स्टार प्लेयर
AajTak
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के चलते मौजूदा एशिया कप का पार्ट नहीं हैं. अब हर्षल पटेल को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. हर्षल पटेल पसली की चोट से लगभग उबर चुके हैं और उनके जल्द ही मैदान पर वापसी की संभावना है. हर्षल ने पिछले साल इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पसली में लगी चोट से रिकवर होने के करीब हैं और उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने वाले टी20 सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी की उम्मीद है. उधर 15 सितंबर को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की भी घोषणा हो सकती है. ऐसे में बीसीसीआई के चयनकर्ता उम्मीद कर रहे होंगे कि हर्षल अगले सप्ताह तक अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे.
चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, 'उनकी रिकवरी बहुत अच्छी हो रही है. वास्तव में, वह ठीक होने के बहुत करीब है. वह अभी भी एनसीए में है और अगले हफ्ते फिटनेस टेस्ट के बाद उनकी प्रगति के बारे में पता लगेगा. हमें उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे.'
क्लिक करें- 'दिखता नहीं क्या..', जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना ने कर दी फैन की बोलती बंद
पिछले साल किया था इंटरनेशनल डेब्यू
हर्षल पटेल पिछले एक साल में भारत के विशेषज्ञ टी20 गेंदबाज बन चुके हैं. नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण करने के बाद से उन्होंने भारत के लिए काफी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हर्षल ने बीच के ओवरों में भी 23 विकेट लेकर प्रभावी प्रदर्शन किया है. हाल में हर्षल के फॉर्म में गिरावट आई है, लेकिन उन्हें एक किफायती गेंदबाज के रूप में जाना जाता है.
जसप्रीत बुमराह को लेकर ये अपडेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












