
Hardik Pandya, T20 World Cup 2024: हार्दिक पंड्या की IPL में हुई थी हूटिंग... अब वो वर्ल्ड कप में बने सबसे बड़े मैचविनर
AajTak
Hardik Pandya, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत में एक स्टार प्लेयर ऐसा भी रहा है, जिसकी IPL 2024 में जमकर हूटिंग हुई थी. मगर वो अब इस आईसीसी टूर्नामेंट में मैचविनर बनकर सामने आया है.
Hardik Pandya, T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत में स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भूमिका काफी अहम रही है.
पंड्या ही थे, जिन्होंने खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को शिकार बनाया और भारतीय टीम को जीत दिलाई. पंड्या ने ही आखिरी ओवर किया था, जिसमें अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. मगर पंड्या ने 8 रन देकर 1 विकेट लिया और टीम को चैम्पियन बनाया.
यह वही हार्दिक पंड्या हैं, जिन्हें इस टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में जमकर ट्रोल किया गया था. मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को हटाकर पंड्या को कप्तान बनाया था. तब हर स्टेडियम में पंड्या की जमकर हूटिंग उड़ाई गई थी.
पंड्या ने दिया आलोचकों को करारा जवाब
अब दमदार प्रदर्शन करते हुए पंड्या ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. खिताब जीतने के बाद हार्दिक ने कहा, 'मैं गरिमा में विश्वास करता हूं. जो लोग मुझे एक प्रतिशत भी नहीं जानते, उन्होंने इतना कुछ कहा. लोगों ने बोला लेकिन कोई बात नहीं. मेरा हमेशा मानना है कि शब्दों से जवाब नहीं देना चाहिये, हालात जवाब दे देते हैं. खराब समय हमेशा नहीं रहता. गरिमा बनाये रखना जरूरी है , चाहे आप जीतें या हारें.
हार्दिक ने कहा, 'प्रशंसकों और सभी को शालीनता से रहना सीखना होगा. हमें बेहतर आचरण रखना चाहिए. मुझे यकीन है कि अब वे ही लोग खुश होंगे. ईमानदारी से कहूं तो मुझे मजा आ रहा था. बहुत कम लोगों को ऐसे जिंदगी बदलने वाले मौके मिलते हैं. यह दांव उलटा भी पड़ सकता था लेकिन मैं आधा भरा गिलास देखता हूं, आधा खाली नहीं.'

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











