
Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ही अब टी-20 के नए बॉस, कैसे अचानक लीडरशिप रोल में आए सामने?
AajTak
हार्दिक पंड्या इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं. इस सीरीज़ को भविष्य की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है और अब निशाने पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 है. दिग्गज किस तरह हार्दिक पंड्या को ही भविष्य का लीडर मान रहे हैं, जानिए...
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया तो टीम इंडिया का सपना टूट गया और 15 साल से जो इंतज़ार हो रहा था वह और भी बढ़ गया. लेकिन इस हार ने हर किसी को झकझोर दिया और लीडरशिप, खेलने के तरीके में बदलाव की मांग उठने लगी.
टी-20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद एकाएक हार्दिक पंड्या को टी-20 का नया कप्तान बनाने की मांग उठ रही है. न्यूजीलैंड में खेली जा रही टी-20 सीरीज़ में भी उन्हीं के हाथ में कमान सौंपी गई है, पिछले वर्ल्ड कप के बाद से अभी तक हार्दिक पंड्या ने कैसे हालात को बदला है वह काबिल-ए-तारीफ है.
क्लिक करें: हार्दिक की कप्तानी, यंग्र ब्रिगेड पर भरोसा, न्यूजीलैंड के खिलाफ बदली-बदली टीम इंडिया
लीडरशिप रोल में अचानक कैसे आए हार्दिक पंड्या? टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में जब टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी, तब हर कोई हैरान था और निशाने पर हार्दिक पंड्या थे. क्योंकि उस वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या सही से बॉलिंग नहीं कर पाए थे. उस वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पंड्या ने क्रिकेट से एक लंबा ब्रेक लिया था और सीधा आईपीएल में वापसी की थी. हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन्स के कप्तान बनकर लौटे, अपनी टीम को खिताब भी जितवा दिया. इस दौरान उनका बदला अंदाज़, शांत स्वभाव और लीडरशिप के फॉर्मूले ने हर किसी का दिल जीत लिया. यही कारण रहा कि एक वक्त पर जहां रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत को नया लीडर माना जा रहा था इस बीच हार्दिक पंड्या हर किसी के सामने आ गए.
हार्दिक पंड्या ने इसके बाद टीम इंडिया में वापसी की, लगातार रन बनाए और विकेट भी लिए. इस बीच उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया गया, यहां हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज़ क्लीन स्वीप करके जीती. अब रोहित शर्मा की अगुवाई में वर्ल्ड कप गंवाने के बाद एक बार फिर लीडरशिप चेंज करने और खेल के तरीके को बदलने की आवाज़ उठी तो हार्दिक पंड्या का नाम ही सबसे ऊपर आया.
हार्दिक पंड्या में दिखे इस तरह के बदलाव ने कई दिग्गजों को उनका फैन बना दिया है. वीवीएस लक्ष्मण से लेकर रवि शास्त्री तक कैसे हार्दिक पंड्या के समर्थन में आ रहे हैं, किसका क्या कहना है एक बार फिर पढ़ लीजिए...

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











