
Harbhajan Singh: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में सबकुछ ठीक नहीं! अब हरभजन सिंह ने लगाया बड़ा आरोप
AajTak
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के अध्यक्ष गुलजारिंदर चहल पर बड़ा आरोप लगाया है. हरभजन ने एसोसएशन को पत्र लिखकर चहल के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील है. गौरतलब है कि हाल ही में गुलजारिंदर चहल पर हितों के टकराव का भी आरोप लगा था.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के अध्यक्ष गुलजारिंदर चहल पर अवैध गतिविधियों (illegal activities) का आरोप लगाया है. हरभजन ने एसोसएशन को पत्र लिखकर चहल के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की है. गौरतलब है कि हाल ही में गुलजारिंदर चहल पर हितों के टकराव का भी आरोप लगा था. एक जिला इकाई के प्रमुख ने लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इंदरजीत सिंह के समक्ष उनकी शिकायत भी की है.
हरभजन ने लिखा, ' पिछले हफ्ते या दस दिनों से मुझे पंजाब में क्रिकेट प्रेमियों और कई हितधारकों से कई शिकायतें मिल रही हैं कि मौजूदा अध्यक्ष के कार्यकाल में पीसीए के अंदर क बहुत सारी अवैध गतिविधियां हो रही हैं जो पारदर्शिता और क्रिकेट प्रशासन की स्पिरिट के खिलाफ है. मुझे पता चला है कि इस संबंध में लोकपाल के पास भी शिकायत दर्ज कराई गई है.'
अध्यक्ष सभी फैसले खुद ले रहे: भज्जी
हरभजन का कहना है कि पीसीए करीब 150 सदस्यों को शामिल करने की कोशिश कर रहा है, जो वोट देने के भी योग्य होंगे. हरभजन का आरोप है कि ये सब चीजें उनके वाणिज्य दूतावास या एपेक्स काउंसिल की सहमति के बिना की जा रही हैं. हरभजन ने लिखा, 'ये बीसीसीआई के संविधान, पीसीए के दिशानिर्देशों और खेल निकायों के पारदर्शिता के खिलाफ हैं. अपनी अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए वे (अध्यक्ष) पीसीए की औपचारिक बैठकें आयोजित नहीं कर रहे हैं और सभी निर्णय स्वयं ले रहे हैं, जो उनकी स्वार्थी मानसिकता को दर्शाता है.'
राज्यसभा सांसद हैं भज्जी
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. हरभजन अब क्रिकेट विशेषज्ञ के साथ-साथ कमेंटेटर बन चुके हैं. वह क्रिकेट से जुड़े जुड़े मसलों पर खुलकर अपने विचार रखते हैं. यही नहीं भज्जी राजनीति में भी उतर चुके हैं और वह इसी साल आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर राज्यसभा के लिए चुने गए थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










