
Har Ghar Tiranga: इरफान पठान ने घर पर फहराया तिरंगा, बोले- हर भारतीय दिल से गाए तिरंगा मेरा अभिमान...
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हो गए हैं. इरफान ने शुक्रवार शाम को वीडियो जारी किया है, जिसमें वह सभी देशवासियों से भारत सरकार के इस अभियान में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. इरफान पठान का यह वीडियो देखिए...
भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है और इस मौके पर देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस बीच भारत सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 13 से 15 अगस्त तक हर कोई अपने घर पर तिरंगा फहरा रहा है. कई सेलेब्रिटी भी इस अभियान में साथ जुड़ रहे हैं, इसी में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का नाम भी जुड़ा है. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सभी देशवासियों से इस अभियान में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. इरफान पठान ने खुद अपने घर पर भी तिरंगा लगाया है और उसे वीडियो में दिखाया है. इरफान पठान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तिरंगा मेरी शान, तिरंगा मेरी जान. हर भारतीय दिल से गाए तिरंगा मेरा अभिमान. आइए सभी मिलकर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा मुहिम में साथ में मिलकर हर घर पर तिरंगा फहराए.
इरफान पठान का यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इरफान पठान क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री में काफी एक्टिव हैं, फैन्स उनकी हिन्दी कमेंट्री को काफी पसंद करते हैं. इरफान पठान लेकिन एक बार फिर मैदान पर वापसी करने वाले हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर सितंबर में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच एक मैच होना है, इसमें सौरव गांगुली टीम की कप्तानी करेंगे. जबकि इरफान पठान भी इस टीम का हिस्सा हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










