
Happy Birthday Saqlain Mushtaq: वो पाकिस्तानी जिसने स्पिन की नई परिभाषा गढ़ी, 'दूसरा' से बल्लेबाजों को यूं नचाया
AajTak
क्रिकेट की दुनिया में 'दूसरा' का जिक्र आते ही पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक का नाम सबसे पहले जेहन में आता है. सकलैन मुश्ताक को ही 'दूसरा' का जनक माना जाता है. मुश्ताक ने पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट और 169 वनडे मैच खेले.
पाकिस्तान के पूर्व ऑफ-स्पिनर सकलैन मुश्तक आज (29 दिसंबर) अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सकलैन ने अपनी दमदार बॉलिंग के दम पर पाकिस्तानी टीम को कई ऐतिहासिक जीतें दिलाईं. क्रिकेट की दुनिया में 'दूसरा' का जिक्र आते ही सकलैन मुश्ताक का नाम सबसे पहले सामने आता है. सकलैन को ही 'दूसरा' का जनक माना जाता है.
क्या होती है 'दूसरा' गेंद?
एक ऑफ-स्पिनर की गेंद आमतौर पर दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर की आती है, लेकिन यदि वह 'दूसरा' फेंकता है तो गेंद बाहर की ओर निकल जाएगी. यानी गेंद विपरीत दिशा में स्पिन हो जाती है. ऐसे में बल्लेबाज गच्चा खा जाता है क्योंकि उसे लगता है कि गेंद अंदर की ओर आएगी, लेकिन बॉल बाहर की तरफ निकल जाता है. 'दूसरा' गेंद पर ज्यादातर बल्लेबाज कैच आउट होते हैं.
भले ही सकलैन मुश्ताक को 'दूसरा' का जनक माना जाता हो, लेकिन पाकिस्तान विकेटकीपर मोईन खान ने इसे 'दूसरा' नाम दिया. सकलैन इसे लेकर कहते हैं, "मोईन खान को इसका श्रेय जाता है. जब मैं गेंदबाजी कर रहा होता था, तो मोईन विकेट के पीछे से चिल्लाते थे, 'सकलैन दूसरा फेंक दूसरा.' वह स्टंप माइक के पास खड़े होते थे और उनकी आवाज सीधे कमेंट्री बॉक्स में जाती थी. ऐसे में कमेंटेटर्स को समझ आ गई कि कौन सी गेंद 'दूसरा' फेंकी जानी वाली है. अब यह नाम अंग्रेजी डिक्शनरी में भी है."
सकलैन ने ऐसे सीखी 'दूसरा' फेंकना
सकलैन कहते हैं, "मैं जब छोटा था तो इमरान खान के इन-डिपर (रिवर्स स्विंग) के बारे में सुनता था. मैंने भी सोचा कि मेरा अपना एक अनोखा एक्शन होना चाहिए. मैं अपनी छत पर टेबल टेनिस गेंद से स्पिन की नई तकनीकों का अभ्यास करता था और एक दिन मैंने गेंद में बहुत अलग सा टर्न देखा. उस गेंद को फेंकने लिए बहुत अलग पकड़ और हाथ की एक अलग पोजीशन की आवश्यकता होती थी. वहीं से मुझे आइडिया आया कि मैं गेंद को बाहर कैसे घुमा सकता हूं. फिर मैंने टेनिस बॉल और बाद में क्रिकेट बॉल से इसका अभ्यास करना शुरू किया. 'दूसरा' का अभ्यास करते समय मेरी उंगलियों पर चोटें भी आई."

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











