
Happy Birthday Ravi Shastri: 30 साल मेें लिया रिटायरमेंट, आज हुए 60 के, फिर भी कायम है जलवा
AajTak
फैन्स के दिलों पर राज करने वाले टीम इंडिया के पू्र्व कोच रवि शास्त्री आज (27 मई) अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. शास्त्री ने साल 1985 में बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैम्पियनशिप में यादगार प्रदर्शन किया था.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री आज (27 मई) 60 साल के हो गए. फैन्स के दिलों पर राज करने वाले इस क्रिकेटर ने महज 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रवि शास्त्री का अपना एक अलग अंदाज है और उनका जलवा अब भी बरकरार है. रवि शास्त्री हाल ही में क्रेड के विज्ञापन में नए अवतार में नजर आए हैं.
ऐड की शुरुआत में शास्त्री शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया का फेमस '70 मिनट' वाला डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं. इस ऐड में रवि शास्त्री पत्रकारों को ट्रोल करते और पार्टी में महिलाओं के साथ फ्लर्ट करते हुए भी देखे गए हैं. ऐड का सबसे मजेदार मोमेंट तब आता है जब वो एक मेडिकल फार्मेसी में घुसकर अपना ग्लास नीचे रखते हुए '2 कफ सिरप, ऑन द रॉक्स' मांगते हैं. रवि शास्त्री के इस ऐड ने धमाल मचा रखा है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीस की भरमार हो चुकी है.
गैब्रियला से लेकर अमृता सिंह तक...
एक ओवर में छह छक्के लगाकर गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले रवि शास्त्री के किस्से भी काफी मशहूर हुए थे. रवि शास्त्री टेनिस स्टार गैब्रियला सबातिनी के दीवाने कहे जाते थे. गैब्रियला ने अपने लुक्स और शानदार खेल से टेनिस की दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं. चर्चा यह भी रही कि रवि शास्त्री गैब्रियला से मिलने अर्जेंटीना जा पहुंचे थे. लेकिन, जब उस हसीन टेनिस स्टार से इस क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, ये रवि शास्त्री कौन है..? उस समय ये अफवाहें उड़ी थीं कि शास्त्री ने गैब्रियला को प्रपोज किया और जिसे उन्होंने इनकार कर दिया.
हालांकि, शास्त्री ने उस मुलाकात का साफ खंडन करते हुए कहा था कि वे किसी और काम से अर्जेंटीना गए थे. रवि शास्त्री का नाम सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह के साथ काफी चर्चा में रहा. दोनों की तस्वीर मैग्जीन कवर पर भी आई. फैन्स उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन शास्त्री ने जहां 1990 में रितु सिंह से शादी की, वहीं अमृता सिंह ने खुद से उम्र में छोटे सैफ अली खान से निकाह किया. उधर, शादी के करीब 18 साल बाद 2008 में शास्त्री पिता बने, बेटी अलेखा का जन्म हुआ.
.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











