
Happy Birthday Dilip Vengsarkar: टीम इंडिया का वो 'कर्नल', जिसने बल्ले से मचाया तहलका... अंग्रेजों के खिलाफ बनाया था धांसू रिकॉर्ड
AajTak
16 साल से ज्यादा समय तक चले अपने इंटरनेशनल करियर में दिलीप वेंगसरकर ने कई यादगार पारियां खेलीं. मगर क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में बनाए गए उनके तीन शतकों को कोई भी भारतीय फैन्स नहीं भूल सकता है.
कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. उस वर्ल्ड कप जीत ने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी थी. उस वर्ल्ड कप में वेंगसरकर भी टीम इंडिया का पार्ट थे. दिलीप वेंगसरकर आज (6 अप्रैल) 68 साल के हो गए हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान वेंगसरकर का जन्म 6 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के राजापुर में हुआ था.
दिलीप वेंगसरकर ने 1987-89 के दौरान 10 टेस्ट और 18 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. वेंगसरकर की कप्तानी में भारत को दो टेस्ट मैचों में जीत मिली थी. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में अपनी कप्तानी में वेंगसरकर ने टीम इंडिया को आठ मुकाबले जितवाए. वेंगसरकर ने 16 साल से ज्यादा समय तक चले अपने इंटरनेशनल करियर में कई यादगार पारियां खेलीं. मगर क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में बनाए गए उनके तीन शतकों को कोई भी नहीं भूल सकता है.
...वेंगसरकर के नाम ये शानदार उपलब्धि
दिलीप वेंगसरकर ने साल 1979 में पहली बार लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेला था. उस मुकाबले के दौरान वेंगसरकर पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरी इनिंग्स में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए 103 रन ठोक डाले. इसके बाद वेंगसरकर ने साल 1982 में इस ऐतिहासिक मैदान पर 2 और 157 रनोंं की पारियां खेली थीं. फिर वेंगसरकर ने साल 1986 में लॉर्ड्स के मैदान पर नाबाद 126 और 33 रन बना डाले.
दिलीप वेंगसरकर आखिरी बार साल 1990 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने उतरे, लेकिन इस मौके पर वह शतक नहीं बना पाए. ओवरऑल दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 72.57 की औसत से 508 रन बनाए. वेंगसरकर लॉर्ड्स के मैदान पर लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले गैर इंग्लिश बल्लेबाज रहे.
दिलीप वेंगसरकर ने साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड टेस्ट मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वहीं अपना आखिरी मुकाबला साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला. वेंगसरकर ने 116 टेस्ट मैचों में 42.13 के एवरेज से 6868 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं 129 वनडे इंटरनेशनल में वेंगसरकर के नाम पर 34.73 की औसत से 3508 रन दर्ज हैं. ओडीआई में उनके बल्ले से एक शतक और 23 अर्धशतक निकले

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










