
Happy Birthday Arthur Wellard: गुजरे जमाने के 'हिटमैन'... जिसने बरसाए थे ताबड़तोड़ 500 छक्के
AajTak
गुजरे जमाने में भी 'हिटमैन' रहा, जिसने अपने ताबड़तोड़ प्रहार से क्रिकेट की दुनिया को चौंकाया था. जी हां! इंग्लैंड के आर्थर वेलार्ड 'सिक्स हिटर' के नाम से जाने गए.
Happy Birthday Arthur Wellard: क्रिकेट के मैदान पर छक्के का रोमांच हमेशा सिर चढ़कर बोलता है. इन दिनों खास कर सीमित ओवरों के क्रिकेट में ताबड़तोड़ हिटिंग सुर्खियां बटोरती हैं. क्रिकेट की दुनिया में रोहित शर्मा 'हिटमैन' के नाम से जाने जाते हैं. रोहित अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 417 मैचों में 464 छक्के लगा चुके हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के बरसाने में तीसरे स्थान पर हैं. शाहिद आफरीदी (476) और क्रिस गेल (553) ही उनसे आगे हैं.
ये तो हुई मौजूदा क्रिकेट के हिटमैन की बात. गुजरे जमाने में भी 'हिटमैन' रहा, जिसने अपने ताबड़तोड़ प्रहार से क्रिकेट की दुनिया को चौंकाया था. जी हां! इंग्लैंड के आर्थर वेलार्ड 'सिक्स हिटर' के नाम से जाने गए.
वेलार्ड का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में महज 19 का एवरेज रहा, लेकिन अपने करियर के दौरान उन्होंने 500 से ज्यादा बार गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया. वेलार्ड का आज (8 अप्रैल) जन्मदिन है. इस इंग्लिश बल्लेबाज का 8 अप्रैल 1902 को जन्म हुआ था. 1980 में 78 साल की उम्र में वेलार्ड का निधन हुआ.
दो बार एक ओवर में 5 छक्के जड़े
आर्थर वेलार्ड ने 24 अगस्त 1938 को वेल्स में समरसेट की ओर से खेलते हुए केंट के इंग्लिश ऑलराउंडर फ्रैंक वूली के ओवर में पांच छक्के जड़े थे (वेलार्ड ने अपने करियर में दो बार एक ओवर में पांच छक्के जड़े). उनका यह रिकॉर्ड 30 साल तक कायम रहा.
आखिरकार 1968 में गैरी सोबर्स ने एक ओवर में छह छक्के जड़कर इतिहास रच दिया और उसके बाद से अब तक कई क्रिकेटरों ने लगातार छह छक्के जड़ने का कारनामा किया है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











