
Guru Shani Sanyog: गुरु हुए वक्री, अब शनि बदलेंगे चाल, अगले 3 महीने इन 4 राशियों की चांदी ही चांदी
AajTak
देव गुरु बृहस्पति आज कर्क राशि में वक्री हो गए हैं. वहीं, 28 नवंबर से शनि मार्गी हो जाएंगे. इस दुर्लभ संयोग से चार राशियों को बड़ा लाभ मिलेगा. इन राशियों को धन, करियर और भाग्य से जुड़े लाभ मिलेंगे.
Guru Shani Sanyog: 28 नवंबर को शनि देव मार्गी होने जा रहे हैं. यानी इस दिन से शनि की सीधी चाल शुरू हो जाएगी. इसके बाद शनि 26 जुलाई 2026 तक मार्गी अवस्था में ही रहेंगे. ऐसे में 11 नवंबर यानी आज देवगुरु बृहस्पति भी वक्री हो चुके हैं. गुरु की उल्टी चाल 4 फरवरी तक जारी रहेगी. ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि की सीधी और गुरु की उल्टी चाल का संयोग चार राशियों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकता है. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.
कर्क राशि कर्क राशि के जातकों का भाग्य बहुत जल्द खुलने वाला है. लंबे समय से चल रही रुकावटें और बाधाएं समाप्त होंगी. नौकरी से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी और बिगड़ते काम संवरने लगेंगे. प्रमोशन, इन्क्रीमेंट जैसे योग बनते दिखाई दे रहे हैं. विशेष रूप से विदेश और निवेश से संबंधित कार्यों में सफलता के योग हैं. घर, वाहन या कोई मूल्यवान चीज खरीदकर घर ला सकते हैं. किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है.
सिंह राशि सिंह राशि के जातकों को भी लाभ होगा. आफके भाई-बहनों के साथ चल रहे मतभेद समाप्त होंगे. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा. जिन महिलाओं को संतान संबंधी चिंताएं थीं, उन्हें अच्छे समाचार मिल सकते हैं. यह समय पारिवारिक सौहार्द और व्यक्तिगत प्रसन्नता का रहेगा. यदि आपने किसी को पैसा उधार दिया हुआ है तो इस दौरान उसके वापस मिलने की संभावनाएं भी अधिक रहेंगी.
वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि वालों के लिए भी यह समय अत्यंत शुभ रहेगा. आपके व्यक्तित्व और आकर्षण में वृद्धि होगी. करियर में उन्नति और सफलता के प्रबल योग बनेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा और समाज में आपकी एक अलग पहचान बनेगी. संतान पक्ष से कुछ अच्छा समाचार आपको मिल सकता है. परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का सौभाग्य भी आपको मिल सकता है.
कुंभ राशि कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा. कार्यक्षेत्र में बड़े और सकारात्मक परिवर्तन होंगे. यह संयोग आपको मानसिक शांति और स्थिरता प्रदान करेगा. तनाव दूर होगा और रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. मनोकामनाओं की पूर्ति होगी, संतान से सुख प्राप्त होगा और विदेश यात्रा के अवसर मिल सकते हैं.

ZeroB H2OHH review: मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट आया है, जो आपको हर जगह साफ पानी दे सकता है. इसके लिए आपको बार-बार पैकेज्ड पानी नहीं खरीदना होगा. हम बात कर रहे हैं ZeroB H2OHH बोतल की, जो बिना किसी बिजली के आपको हर जगह शुद्ध पानी देती है. हालांकि, ये किसी भी पानी को साफ नहीं कर सकती है. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.









