
Google का दिवाली ऑफर, सिर्फ 11 रुपये में मिलेगी प्रीमियम सर्विस
AajTak
गूगल दिवाली ऑफर के तहत अपने प्रीमियम प्लान्स को अफोर्डेबल प्राइस पर ऑफर कर रहा है. इसका फायदा उठा कर आप सिर्फ 11 रुपये में गूगल की पेड सर्विस को इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी गूगल वन के विभिन्न सब्सक्रिप्शन को सिर्फ 11 रुपये में ऑफर कर रही है. आप लाइट से लेकर स्टैंडर्ड और प्रीमियम किसी भी प्लान को 11 रुपये में खरीद सकते हैं.
Google ने दिवाली ऑफर का ऐलान कर दिया है. इस ऑफर के तहत कंपनी अपनी प्रीमियम सर्विस का एक्सेस बेहद कम कीमत पर दे रही है. गूगल सिर्फ 11 रुपये में अपनी इस सर्विस का ऐक्सेस दे रहा है. ये ऑफर Google One Cloud स्टोरेज सर्विस पर है.
गूगल की मानें, तो यूजर्स गूगल वन क्लाउड सर्विस का लाइट, बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान सिर्फ 11 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ऑफर मौजूदा और नए दोनों ही ग्राहकों के लिए है. अगर आप गूगल क्लाउड स्टोरेज खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये अच्छा मौका है.
जैसा कि पहले ही बताया गया है कि Google One दिवाली ऑफर सभी प्लान्स पर मिल रहा है. आप 30GB से लेकर 2TB तक के प्लान पर इसका फायदा उठा सकते हैं. गूगल वन लाइट में कंपनी 30GB स्टोरेज ऑफर करती है, जिसकी कीमत 30 रुपये प्रति माह है. दिवाली ऑफर के तहत आप इस प्लान को 11 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसी तरह से बेसिक और स्टैंडर्ड प्लान को भी आप 11 रुपये में खरीद पाएंगे, जिनकी कीमत 130 रुपये और 210 रुपये प्रति माह है. इन प्लान्स में क्रमशः 100GB और 200GB स्टोरेज मिलेगा. वहीं गूगल वन प्रीमियम प्लान को भी आप 11 रुपये में खरीद पाएंगे, जिसमें 2TB का स्टोरेज मिलता है. ऑफर खत्म होने के बाद आपको इस प्लान के लिए सामान्य कीमत देनी होगी.
यह भी पढ़ें: Mappls कैसे Google Maps से बेहतर है? कंपनी के को-फाउंडर और चेयरमैन राकेश वर्मा से जानिए
इस बात का ध्यान रखें कि Google One दिवाली ऑफर सिर्फ 31 अक्टूबर 2025 तक वैध है. ये ऑफर कंपनी के सभी ऐनुअल प्लान पर भी मिल रहा है. जैसे गूगल वन का लाइट प्लान एक साल के लिए 730 रुपये में आता है, जो दिवाली ऑफर के तहत 479 रुपये में मिल रहा है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












