
Exclusive: भारत में धमाकेदार एंट्री की तैयारी में Alcatel, चीनी कंपनियों को देगा टक्कर
AajTak
Alcatel Upcoming Smartphone Launch: भारतीय बाजार में एक और स्मार्टफोन ब्रांड वापसी करने वाला है. हम बात कर रहे हैं Alcatel की जो भारत में रिएंट्री कर रहा है. हालांकि, इस बार कंपनी का फोकस भारतीय यूजर्स पर होगा. कंपनी कुछ खास प्रोडक्ट्स लेकर आ रही है, जो जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं. आइए जानते हैं Alcatel के अपकमिंग फोन्स में क्या कुछ खास होने वाला है.
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक और प्लेयर की एंट्री होने वाली है. वैसे ये एंट्री नहीं रिएंट्री है. हम बात कर रहे हैं Alcatel की, जो जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. भारत में इस ब्रांड को NXTCell लेकर आ रहा है. ब्रांड ने अपने अपकमिंग इवेंट को टीज किया है.
इस मौके पर NXTCell के चीफ बिजनेस ऑफिसर अतुल विवेक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अंश राठी ने आजतक डिजिटल से खास बातचीत की है. इस बातचीत में NXTCell ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर खास जानकारी शेयर की है.
स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के एक्जीक्यूटिव्स ने कन्फर्म डेट शेयर नहीं की है. हालांकि, उन्होंने बोला है कि जल्द ही वो लॉन्च डेट को लेकर घोषणा करेंगे. इस टॉपिक पर अतुल विवेक ने बताया कि कंपनी मई के आखिरी हफ्ते या फिर जून की शुरुआत में अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Vivo X200 FE की डिटेल्स लीक, जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत
बातचीत में ब्रांड ने कन्फर्म किया है कि वो एक से ज्यादा मॉडल्स को लॉन्च करने की वाले हैं. अगले एक महीने में होने वाले इवेंट में कंपनी कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी, जो अलग-अलगे सेगमेंट को टार्गेट करेंगे. ब्रांड अपने फोन में पेटेंट डिस्प्ले के साथ स्टायल का सपोर्ट देगी.
NXTCell ने स्मार्टफोन्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ब्रांड ने संकेत दिया है कि उनके स्मार्टफोन्स 20 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हो सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने साफ कहा है कि उनका फोकस अफोर्डेबल प्राइस पर प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करना है. अतुल विवेक ने बताया कि भारत में ज्यादातर फोन्स 15 हजार से 25 हजार रुपये के बजट में आते हैं. हमारा फोकस भी इसी सेगमेंट पर होगा, लेकिन दूसरे सेगमेंट में भी अपने फोन्स को जल्द ही लॉन्च करेंगे.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












