
England vs West Indies: जब अंग्रेजों के सामने धराशायी हो गई विंडीज की टीम, 54 साल बाद बना ऐसा रिकॉर्ड
AajTak
अब तक कुल 25 टेस्ट मैच ऐसे हुए हैं, जिसमें विजेता टीम का फैसला दो दिन में ही हो गया. भारत भी तीन मौकों पर दो दिन में टेस्ट मैच जीतने में सफल रह चुका है. सबसे पहले उसने 2018 में अफगानिस्तान को बेंगलुरु टेस्ट मैच में दो दिन में हरा दिया था.
क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट मैच का अपना एक अलग रोमांच होता है. वैसे टेस्ट मैच पांच दिनों तक जारी रह सकता है, मगर कोई मुकाबला दो दिन में ही यह समाप्त हो जाए तो उसका इतिहास के पन्नों में दर्ज होना बनता है. साल 2000 में ऐसा ही एक टेस्ट मैच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुआ था.
पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का वो चौथा मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला गया था. उस टेस्ट मैच मैच के पहले दिन यानी 17 अगस्त को 15 विकेट गिरे. फिर दूसरे दिन यानी 18 अगस्त को भी इतने ही विकेट्स का पतन हुआ. इंग्लैंड की टीम ने पारी और 39 रनों से उस टेस्ट मैच को जीत लिया था.
मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जिमी एडम्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया क्योंकि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद थी. वैसे भी इंग्लैंड ने चार तेज गेंदबाजों को प्लेइंग-11 में शामिल किया. शुरुआती दिन सुबह के सत्र में इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को झकझोर कर रख दिया. 60 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद युवा बल्लेबाज रामनरेश सरवन और विकेटकीपर रिडले जैकब्स (35 रन) ने 68 रनों की पार्टनरशिप करके वेस्टइंडीज की पारी को संभालने का प्रयास किया.
फिर डोमिनिक कॉर्क ने जैकब्स को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. यहां से वेस्टइंडीज के बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और उसकी पहली पारी 48.4 ओवरों में 172 रन पर ढेर हो गई. सरवन ने 9 चौकों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से क्रेग व्हाइट ने पांच विकेट लिए, जबकि डेरेन गॉफ और डोमिनिक कॉर्क को क्रमश: तीन एवं दो विकेट मिले.
वॉन-हिक ने इंग्लैंड को संकट से उबारा

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











