
England Playing XI 3rd Test Vs India: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, मार्क वुड की वापसी, ये खिलाड़ी बाहर
AajTak
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. राजकोट में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में मार्क वुड की वापसी हुई है. अंग्रेज टीम ने कुल मिलाकर वाइजैग टेस्ट वाली टीम से केवल एक ही परिवर्तन किया है.
England announced playing XI for third IND vs ENG Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने राजकोट में होने वाले भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच में खेलने वाले मार्क वुड की टीम में वापसी हुई है.
वहीं विशाखापत्तनम में डेब्यू टेस्ट खेलने वाले शोएब बशीर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. कुल मिलाकर यही एक बड़ा बदलाव बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट के लिए किया है.
One change to our XI for the third Test in Rajkot 🏏 🔁 🇮🇳 #INDvENG 🏴 #EnglandCricket
क्यों बाहर हुए शोएब बशीर विशाखापत्तनम में शोएब बशीर अपने डेब्यू टेस्ट में एकदम प्रभावहीन रहे. उनको 4 विकेट तो जरूर मिले, लेकिन वो कहीं से भी लय में नहीं दिखे. शोएब बशीर ने पहली पारी में कुल 38 ओवर्स फेंके, इस दौरान उनका महज एक ही ओवर मेडन गया और कुल तीन विकेट पहली पारी में शोएब बशीर का डेब्यू विकेट भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रहे, रोहित को बशीर ने 14 रन पर आउट किया था.
इसके अलावा उन्होंने अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को भी पहली पारी में आउट किया. भारत की दूसरी पारी में उन्होंने शतकवीर शुभमन गिल को आउट किया.
मार्क वुड का सेलेक्शन समझ से परे पेसर मार्क वुड को राजकोट के पट्टा विकेट पर टीम में क्यों चुना गया है, यह बात समझ से परे है. क्योंकि राजकोट का विकेट स्पिन फ्रेंडली माना जा रहा है. मार्क वुड हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. वह हैदराबाद मैच में दोनों ही पारियों में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. इंग्लैंड की राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











